फिल्म ऊंचाई से जुड़ी हर खबर मीडिया में सुर्खियां बना रही है। आये दिन ऊंचाई के कैरेक्टर पोस्टर लोगों में उत्सुकता पैदा कर रहे है और इसी एक्ससाइटमेंट को बरकरार करते हुए राजश्री लेकर आई हैं एक्ट्रेस नीना गुप्ता का पोस्टर। जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया अभिनेत्री नीना गुप्ता के खास और पारिवारिक मित्र गजराज राव ने जिसके साथ नीना गुप्ता ने ‘बधाई हो’ जैसी सुपरहिट फिल्म में एक अद्भुत कमबैक किया।
फिल्म में नीना गुप्ता, बोमन ईरानी की पत्नी शबीना का किरदार निभा रही हैं।
इस पोस्टर के दो हिस्से हैं जो अलग -अलग दुनिया में उनके अंदर की बेफिक्री को दर्शाता है, जहां एक में,उन्हें आम महिलाओं की तरह रोजमर्रा में कपड़ों से भरी अलमारी के पास दिखाया गया है और वह घर के कामों के बीच में नजर आ रही हैं। वही दूसरी तरफ उनकी आँखों में एक हल्की चमक के साथ एक बेखौफ मुस्कान दिख रही हैं ।जिसमें टैगलाइन है कि – परिवार ही उनकी एकमात्र प्रेरणा थी।