भगवान बांके बिहारी ने चुकाया 3.50 करोड़ रुपयों का आयकर

मथुरा । करोड़ों लोगों के आराध्य भगवान बांके बिहारी भी आयकर दाता हैं। उन्होंने 3.50 करोड़ रुपए आयकर जमा किया है। भगवान के बैंक खाते में 248 करोड़ रुपए जमा है।
बांके बिहारी मंदिर के नाम से आयकर रिटर्न दाखिल की जाती है। दान की राशि का 85 फ़ीसदी पैसा सार्वजनिक कार्यों पर खर्च नहीं होता है, तो इस पर इनकम टैक्स देना पड़ता है। वर्ष 2021 -22 में 20 करोड रुपए की आय बांके बिहारी मंदिर को हुई थी। मंदिर को आयकर की धारा 12 ए के तहत छूट भी मिलती है। इसकी शर्त है कि पचासी फ़ीसदी पैसा धर्माथ, सेवार्थ कामों में खर्च करना होता है। ट्रस्ट ने कम राशि खर्च की। जिसके कारण उसे आयकर देना पड़ा।
सरकार टैक्स लेती तो काम भी कराए
उत्तर प्रदेश सरकार वृंदावन में बांके बिहारी धाम के नाम पर एक गलियारा बनाने की तैयारी कर रहा है। शासन की नजर कमेटी में जमा राशि पर है। सरकार चाहती है कि इसका उपयोग कर गलियारा बनाया जाए। वहीं मंदिर के सेवायत ट्रस्ट का कहना है कि जब सरकार बांके बिहारी मंदिर से टैक्स वसूलती है, तो गलियारा उसे अपने खर्चे से बनाना चाहिए। सरकार बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट में जमा रकम को लेने के लिए योजना बनाकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंच गई है। जिसकी हिंदुओं में बड़ी तीव्र प्रतिक्रिया हो रही है। भगवान बांके बिहारी के भक्तों का कहना है, कि जब सरकार अपनी योजना ला रही है। तो पैसा भी अपना खर्च करे।