:: अन्नकूट महोत्सव में दिए सामाजिक सरोकार के संदेश, हजारों समाज बंधुओं ने ग्रहण की प्रसादी ::
इन्दौर । बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी समाज द्वारा छप्पन भोग दर्शन एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन गुमाश्ता नगर स्थित मुकूट मांगलिक भवन में आयोजित किया गया। जिसमें श्री बालाजी को छप्पन भोग लगाकर वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया। अन्नकूट महोत्सव में उपस्थित सभी समाज बंधुओं को इस दौरान सामाजिक सरोकार के संदेश भी दिए गए।
बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी समाज के गोपालदास राठी, पवन लड्ढ़ा एवं अनिल काकाणी ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव की शुरूआत विद्वान पंड़ितों के सान्निध्य में महाआरती के साथ की गई। महाआरती में विधायक मालिनी गौड़ भी शामिल हुई। महाआरती के पश्चात श्रीबालाजी को छप्पन भोग लगाए गए। कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा समाज बंधुओं को थाली में झूठन नहीं छोड़ने के साथ ही सामाजिक सरोकार के संदेश दिए।
:: वरिष्ठ समाज बंधुओं का सम्मान ::
बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी समाज के गोपालदास राठी ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में लखनलाल नागौरी, हरीश जाजू, सुरेश नुहाल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में कमलकिशोर लड्ढ़ा, गिरधारीलाल सारड़ा, मानकुंवर भराणी, कमलकुमार पलोड़, रामेश्वरलाल मूंदड़ा, डॉ. ओमप्रकाश माहेश्वरी