ब्राह्मण परिचय सम्मेलन को देश-दुनिया के 90 हजार लोगों ने घर बैठे देखा, 310 ने दिया मंच से परिचय –

:: पांच दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन चार राज्यों से आए प्रत्याशी ::
:: सोमवार को अधिक उम्र एवं पुनर्विवाह हेतु विशेष सत्र ::
इन्दौर । राजमोहल्ला स्थित खालसा महाविद्यालय परिसर में आज से प्रारंभ हुए सर्व ब्राह्मण वैवाहिक परिचय सम्मेलन में सुबह से शाम तक 310 प्रत्याशियों ने मंच पर पहुंचकर अपने परिचय दिए, वहीं 90 हजार से अधिक समाज बंधुओं ने घर बैठे-बैठे ब्राह्मण ब्याह डाट काम वेब साइट पर इस सम्मेलन की कार्यवाही को देखा। आज पहले दिन महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और छग से आए प्रत्याशियों ने अपने परिचय दिए। रविवार को भी बाहरी प्रत्याशियों के लिए विशेष सत्र होगा। सोमवार को अधिक उम्र एवं पुनर्विवाह के इच्छुक प्रत्याशियों के लिए विशेष सत्र रखा जाएगा। आज करीब दो हजार समाज बंधुओँ ने एक दूसरे को वैवाहिक प्रस्ताव भेजे। सुबह से शाम तक सम्मेलन स्थल पर एक-दूसरे से परिचय का सिलसिला चलता रहा।
अंतर्राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण मैत्री संघ के अध्यक्ष अनमोल तिवारी एवं महासचिव आशुतोष दुबे ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती सरोज दुबे, सिंधु जोशी, शशि कौशिक ने संघ के कमलेश पांडे, श्रम निरीक्षक रवीन्द्र दुबे एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन कर इस सम्मेलन का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत राजीव हजारी, पं. संदीप जोशी, रचित शर्मा आदि ने किया। विधायक पं. रमेश मेंदोला, पं. हृदयेश दीक्षित, पं. सुदेश तिवारी, पं. अरविंद तिवारी सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने ऑनलाइन सम्मेलन की जानकारी लेकर आयोजन के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। सम्मेलन में चार राज्यों के उच्च शिक्षित प्रत्याशियों ने मंच पर आकर बारी-बारी से अपने परिचय दिए और अपने भावी जीवन साथी को लेकर अपनी अपेक्षाएं भी बताई। दिनभर चले परिचय के दौर में 310 प्रत्याशियों ने उत्साह के साथ भाग लिया, जबकि लगभग 90 हजार समाज बंधुओं ने देश-दुनिया के विभिन्न अंचलों में घर बैठे-बैठे इस सम्मेलन की कार्यवाही को देखा। इस दौरान 2 हजार से अधिक वैवाहिक प्रस्ताव भी एक-दूसरे को भेजे गए। जो प्रत्याशी मंच पर आने में संकोच कर रहे थे, उनके लिए संस्था के पदाधिकारियों ने सभागृह में पहुंचकर उनसे बातचीत की और उसे मेगा स्क्रीन पर प्रसारित किया। इस तरह समूचे सम्मेलन की कार्यवाही को सभागृह में मौजूद सभी प्रत्याशियों और पालकों तक पहुंचाया गया। सुबह से शाम तक एक- दूसरे से परिचय का सिलसिला भी चलता रहा।
सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को सुबह दस बजे से परिचय का क्रम शुरू हो जाएगा जो सायं 5 बजे तक चलेगा। रविवार को बाहर से आने वाले प्रत्याशियों के लिए प्राथमिकता रखी गई है, जबकि सोमवार को अधिक उम्र वाले एवं पुनर्विवाह के इच्छुक प्रत्याशियों के लिए भी विशेष सत्र रखा जाएगा। सम्मेलन 16 नवम्बर तक चलेगा। इसका सीधा प्रसारण ब्राह्मण ब्याह डाट काम वेब साइट पर किया जा रहा है। सम्मेलन के लिए करीब 30 हजार प्रविष्ठियां ऑनलाइन प्राप्त हुई हैं, जबकि इतनी ही प्रविष्ठियां देश-विदेश के विभिन्न शहरों से भी मिली हैं।ऑनलाइन स्पाट पंजीयन भी किया जा रहा है। इस सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशियों को उच्च शिक्षित, डॉक्टर्स, इंजीनियर, सीए, बैंकिग, कम शिक्षित, पुनर्विवाह जैसी श्रेणियों में इस ढंग से अलग-अलग वर्गीकृत किया गया है कि बटन दबाते ही इच्छित प्रत्याशी का बायोडाटा सामने नजर आ जाएगा। मोबाइल एप्लीकेशन एवं वेबसाइट के माध्यम से चंद मिनटों में ही हजारों बायोडाटा अलग-अलग कर देखने की सुविधा भी मिल सकेगी। इसके अलावा सम्मेलन में प्रत्यक्ष आने वाले प्रत्याशियों के लिए भी मेगा स्क्रीन एवं वीडियो कांफ्रेसिंग की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।