राष्ट्रपति महोदय के भोपाल आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था में आवश्यकतानुसार परिवर्तन रहेगा

भोपाल। 15.11.2022 को पुराना एयरपोर्ट से राजभवन तक माननीय राष्ट्रपति महोदय के मार्ग द्वारा आगमन पर दोपहर 03 बजे से माननीय राष्ट्रपति महोदय के राजभवन आगमन तक यातायात एवं डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-
इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें जिन्हे हलालपुर बस स्टैण्ड जाना है वे मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें जिन्हे नादरा बस स्टैण्ड की ओर जाना है वे मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्टप्राईज तिराहा, जे0पी0 नगर तिरहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी।
नादरा बस स्टैण्ड से राजगढ़-ब्यावरा, इंदौर-उज्जैन की ओर जाने वाली बसें नादरा बस स्टैण्ड से जेपी0 नगर तिरहा, बेस्ट प्राईज तिराहा, करौंद चैराहा, गांधीनगर तिराहा, मुबारकपुर चैराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगी ।
लालघाटी चैराहे से नरसिंहगढ़ तिराहे, गांधी नगर तिराहे की ओर एवं गांधी नगर तिराहे, नरसिंगढ़ तिराहे से लालघाटी की ओर सभी प्रकार के मध्यम एवं बड़े मालवाहक वाहन जिनमें अनुमति प्राप्त वाहन भी शामिल है, प्रतिबंधित रहेंगे ।
पॉलिटेक्निक चौराहे से रेतघाट की ओर बीसीएलएल एवं फीडर बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जवाहर चौक रंगमहल चौराहे से पॉलिटेक्निक की ओर जाने वाली बीसीएलएल एवं फीडर बसों का मार्ग रोशनपुरा, मालवीय नगर तिराहा, गांधी पार्क तिराहा, पुराने कंट्रोल रूम तिराहा, लिली चैराहा से अपने गन्तव्य की ओर आ-जा सकेंगे।
राजाभोज विमानतल की ओर जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि उक्त समय को ध्यान में रखते हुए विमानतल की ओर आवागमन करें। आवश्कतानुसार बैरागढ़-खजूरी बायपास तिराहा – मुबारकपुरा चैराहा होकर राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने का कष्ट करें।
लालघाटी चौराहो से रेतघाट, पॉलिटेक्निक की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। उक्त समय में लालघाटी से रॉयल मार्केट तिराहा, इमामी गेट, पीरगेट, मोती मस्जिद, बुधवारा , तलैया होते हुए नये भोपाल की ओर आवागमन कर सकेंगे। इसी तरह से रेतघाट से लालघाटी की ओर सामान्य यातायात उक्त समयावधि में प्रतिबंधित रहेगा। सामान्य यातायात रेतघाट से सदर मंजिल, रॉयल मार्केट होकर लालघाटी की ओर जारी रहेगा।
(ठ) राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शाम 06 बजे से पॉलिटेक्निक चौराहे से गांधी पार्क तिराहे तक यातायात दबाव अधिक रहेगा। आवश्यकतानुसार इस मार्ग से यातायात परिवर्तित किया जाएगा।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात में असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।