भोपाल । भाजपा के संस्थापक सदस्य पूर्व सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की जयंती को ‘मातृ-पितृ भक्ति दिवस’ के रूप में मनाई गई। नरेला विधानसभा के समस्त 17 वार्डों में मंत्री श्री सारंग के साथ कार्यकर्ताओं ने 25 हज़ार से ज्यादा बुजुर्गों के पैर पखार कर, आरती उतार कर उनका सम्मान किया।
मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाने का उद्देश्य : – मंत्री श्री सारंग ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य पिता जी स्व. कैलाश नारायण सारंग एवं पूज्य माता जी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग का स्वप्न था कि हर माता-पिता का सम्मान हो। स्व. कैलाश सारंग ने अपना सम्पूर्ण जीवन जनसेवा में समर्पित किया। उनके सेवाभाव का अनुसरण करते हुए माता-पिता की पुण्यस्मृति में “मातृ-पितृ भक्ति दिवस” मनाया गया। उन्होंने कहा कि जिस पीढ़ी ने समाज को गढ़ा है उनका सम्मान हो यही भारतीय संस्कार हैं, इसी संस्कार को और मजबूत करने के उद्देश्य से मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाया जा रहा है।
माता-पिता का स्थान सबसे ऊंचा : – श्री सारंग ने कहा कि भगवान श्री गणेश को जब सम्पूर्ण पृथ्वी की परिक्रमा करने का आदेश मिला तो उन्होंने अपने माता-पिता की परिक्रमा कर यह संदेश दिया कि माता-पिता में ही सृष्टि निहित है। उन्होंने कहा कि सारी पृथ्वी की प्रदक्षिणा करने से जो पुण्य होता है वही पुण्य माता की प्रदक्षिणा करने से हो जाता है और पिता का पूजन करने से सब देवताओं का पूजन हो जाता है, यह शास्त्रवचन है
- मंत्री श्री सारंग ने वृद्धजनों के पखारे पांव और उतारी आरती
नरेला विधानसभा में मातृ-पितृ भक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री सारंग ने बुजुर्गों के पैर पखार कर उनकी आरती उतारी एवं शॉल-श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने वृद्धजनों को उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं तुलसी का पौधा भी भेंट किया। क्षेत्र के बुजुर्गों का स्नेहाशीष प्राप्त कर मंत्री श्री सारंग ने समस्त वृद्धजनों पर पुष्प वर्षा भी की। - नरेला के हर घर में हुई माता-पिता की पूजा
मंत्री श्री सारंग के आवाहन पर नरेला विधानसभा के प्रत्येक घर में युवाओं ने अपने माता-पिता के पैर पखार कर उनका सम्मान किया। मातृ-पितृ भक्ति की मिसाल पेश करते हुए हर वर्ग एवं हर समाज के लोगों ने इस अनूठी पहल में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। मंत्री श्री सारंग की पहल से आज की युवा पीढ़ी में मातृ-पितृ भक्ति का संदेश गया है| इससे आनेवाली पीढ़ी में वृद्धजनों के प्रति आदर का भाव जागृत होगा। - नरेला विधानसभा के 17 वार्डों में 25 हज़ार से ज्यादा बुजुर्गों का हुआ सम्मान
मंत्री श्री सारंग के नेतृत्व में नरेला विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में 25 हज़ार से ज्यादा बुजुर्गों का सम्मान किया गया। नरेला विधानसभा अंतर्गत प्रभात चौराहा वार्ड 70, संतोषी माता मंदिर वार्ड 39, छोला मंदिर के सामने वार्ड 76, हाउसिंग बोर्ड चौराहा वार्ड 78, जोन कार्यालय के सामने वार्ड 77, सरदार पटेल स्कूल के सामने वार्ड 79, कैनरा वैंक के समाने वार्ड 75, जैन कॉलोनी वार्ड 40, अन्ना नगर चौराहा वार्ड 59, विवेकानंद चौराहा वार्ड 58, सुभाष नगर वार्ड 44, परिहार चौराहा वार्ड 69, शिव शक्ति मंदिर वार्ड 41, मरहई माता मंदिर वार्ड 37, चांदबड़ मंदिर वार्ड 36, एकतापुरी वार्ड 38 एवं प्रगति नगर वार्ड 71 में हज़ारों की संख्या में बुजुर्गों ने भाग लिया। - बुजुर्गों की आँखों में आये ख़ुशी के आंसू
मंत्री सारंग की पहल पर जब आज नरेला के घर-घर में बच्चों ने अपने-अपने माता-पिता की पूजा की और फिर नरेला क्षेत्र के हर वार्ड में हुए सम्मान से बुजुर्गों की आँखों में ख़ुशी के आंसू आ गये। उन्होंने विश्वास कैलाश सारंग को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी इस पहल से अब हर बुजुर्ग को सम्मान मिलेगा और किसी भी बुजुर्ग को वृद्धाश्रम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। - सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड हैशटैग #मातृपितृभक्ति_दिवस
मंत्री श्री सारंग के आह्वान पर सोशल मीडिया पर युवाओं ने अपने-अपने माता-पिता के पूजन के फ़ोटो- वीडियो हैशटैग #मातृपितृभक्तिदिवस के साथ ट्वीट एवं पोस्ट किये। हज़ारों ट्वीट के साथ देशभर में #मातृपितृभक्तिदिवस ट्वीटर पर ट्रेंड में रहा।
मंत्री सारंग ने माता-पिता की स्मृति में किया पौधरोपण
भाजपा के संस्थापक सदस्य स्व. कैलाश सारंग की पुण्यतिथि एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की जयंती के अवसर पर राजधानी स्थित मनकामेश्वर महादेव नेवरी मंदिर में कायस्थ समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पश्चात मंत्री श्री सारंग ने माता-पिता की स्मृति में त्रिवेणी (आँवला, बरगद और पीपल) का पौधा रोपा। इसके अतिरिक्त मंत्री श्री सारंग ने अपने पूज्य पिता जी स्व. कैलाश सारंग की पुण्यस्मृति में नरेला विधानसभा अंर्तगत स्व. कैलाश सारंग खेल मैदान, गौतम नगर वार्ड 58 में वीएस क्रिकेट अकैडमी द्वारा आयोजित “सारंग लीग अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट” का शुभारंभ किया। - देशभर में स्वश्री सारंग की पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम
स्व कैलाश सारंग की पुण्यतिथि को देश भर में ‘मातृ-पितृ भक्ति दिवस’ के रूप में मनाया गया। दिल्ली, पटना, रायपुर, झांसी, प्रयागराज, ग्वालियर, विदिशा, गुना, नरसिंहपुर, राजगढ़, बालाघाट, सीहोर, डबरा, अशोकनगर, जबलपुर, शिवपुरी, नसरूल्लागंज, गैरतगंज, बैरसिया, सैलाना आदि सहित अनेक स्थानों पर उनके चाहने वालों ने भोजन पैकेट, राशन, फल वितरण किया और बुजुर्गों का सम्मान किया। कई स्थानों पर स्व सारंग जी की याद में वृक्षारोपण किया गया।