जबलपुर । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के महानिदेशक बी आर नायडू का रविवार को जबलपुर आगमन हुआ। इस दौरान श्री नायडू ने पाटन में जन अभियान परिषद के मेन्टर्स नवांकुर संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि जन अभियान परिषद स्वयं सेवी संस्थाओं सामुदायिक नेतृत्व पाठ्यक्रम के छात्रों एवं सामजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और अधिक से अधिक जन सहभगिता बढ़ाने का कार्य करें। नायडू ने कहा कि परिषद का मुख्य कार्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वयं सेवी संगठनों एवं प्रस्फुटन समितियों के साथ ऐसे व्यक्ति जो सामजिक कार्य मे रुचि रखते हैं उन्हें एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के साथ ही उनके सशक्तिकरण एवं क्षमता वृद्धि का है। बैठक में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी ने जबलपुर जिले में परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। बैठक में विकास खंड समन्वयक नूपुर खरे सभी मेन्टर्स नवांकुर संस्थाओं एवं नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।