प्रतिबंधित पॉलीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें – महापौर श्रीमती राय

महापौर श्रीमती राय ने प्लास्टिक मुक्त बिट्टन मार्केट हाट अभियान
का शुभारंभ करते हुए नागरिकों का किया आव्हान
भोपाल । महापौर श्रीमती मालती राय ने शहर के नागरिकों को आव्हान किया है कि वह प्रतिबंधित पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में सक्रिय सहयोग भी दें। महापौर श्रीमती राय ने राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट हाट को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान का शुभारंभ करते हुए यह आव्हान किया। महापौर श्रीमती राय ने बिट्टन मार्केट में व्यवसायियों व खरीदारी करने आए नागरिकों से चर्चा भी की और नागरिकों को सदैव घर से कपड़े का थैला लेकर आने की समझाइश दी तथा कपड़े के थैले भी भेंट किए। इस अवसर पर अनेक पार्षदगण गणमान्य नागरिक व निगम के अधिकारी मौजूद थे।
भोपाल शहर को पॉलीथीन/प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा निरंतर स्वच्छता की गतिविधियां आयोजित की जा रही है एवं इन गतिविधियों के माध्यम से महापौर श्रीमती राय भी नागरिकों को पॉलीथीन/प्लास्टिक एवं उससे बनी वस्तुओं का उपयोग न करने हेतु प्रेरित भी कर रही है और अपने शहर भोपाल को स्वच्छता में देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील भी कर रही है। महापौर श्रीमती राय ने बिट्टन मार्केट हाट को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान का शुभारंभ गुरूवार शाम बिट्टन मार्केट हाट बाजार में किया। प्लास्टिक मुक्त अभियान के दौरान महापौर श्रीमती राय ने बिट्टन मार्केट हाट के लगभग पचास से अधिक दुकानों पर जाकर व्यवसायियों से चर्चा की और उन्हें प्रतिबंधित/प्लास्टिक से पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य व जीवों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताते हुये ग्राहकों को पॉलीथीन बैगस में सामान न देने की समझाइश दी साथ ही आग्रह किया कि दुकानदार भी अपने ग्राहकों को घर से कपड़े आदि का थैला लेकर आने की समझाइश दें। महापौर श्रीमती राय ने हाट बाजार आने वाले नागरिकों से भी इस संबंध में चर्चा की और पॉलीथीन व प्लास्टिक का त्याग करने और बाजार आते समय कपड़े का थैला अनिवार्य रूप से साथ लाने की अपील भी की और कपड़े के थैले भी भेंट किये। इस दौरान महापौर सहित अन्य अतिथियों व निगम के कर्मियों ने ”पर्यावरण के दुश्मन तीन-पन्नी प्लास्टिक पॉलीथीन“ सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भोपाल प्लास्टिक बेग को कहे न जैसे नारे अंकित तख्तियां हाथ में लेकर नागरिकों को प्रेरित किया और नागरिकों से पर्यावरण सुधार हेतु चलाये जा रहे अभियान तथा भोपाल शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने हेतु सक्रिय सहयोग देने हेतु अपील भी की।