एलएसी पर तवांग में क्या हुआ? संसद में 12 बजे सब बताएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली । भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच एलएसी पर 9 दिसंबर को हुई झड़प को लेकर केंद्र सरकार आज संसद में इस पर बयान देगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 12 बजे लोकसभा में और दोपहर दो बजे राज्यसभा में इस मुद्दे को लेकर बयान देंगे। रक्षामंत्री ने इससे पहले आज विदेश सचिव रक्षा सचिव सेना के तीनों अध्यक्षों सीडीएस और एनएसए अजित डोभाल के साथ बैठक की।
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को यांगत्से इलाके में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हो गई थी। इस झड़प में 6 भारतीय सैनिक घायल हुए हैं जबकि चीनी सैनिकों को भी बड़ी चोट पहुंची है। खबरों में बताया गया है कि चीन इस इलाके पर दशकों से बुरी नजर रखे हुए है। तवांग के इलाके पर चीन लगातार चाल चलता रहता है। लेकिन इस बार भारतीय सैनिक पूरी तरह से मुस्तैद थे।