डायल-112/100 सेवा द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य

भोपाल । राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए गए
सागर के थाना खुरई के अंतर्गत घर का रास्ता भटक गई सात साल की बच्ची को डायल-100 सेवा ने माँ से मिलाया
जिला सागर के थाना खुरई के अंतर्गत मुहली बुजुर्ग गाँव में एक सात साल की बच्ची मिली थी जो अपने घर का रास्ता भटक गई थी । पुलिस सहायता के लिए सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 12-12-2022 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर बच्ची से पूछताछ की बच्ची ने पुलिस स्टाफ को अपने पिता जी का नाम बताया और बताया की में भगत सिंह वार्ड में रहती हूँ | बच्ची द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर डायल-112/100 स्टाफ बच्ची को अपने साथ लेकर भगत सिंह वार्ड खुरई में पहुँचे | डायल-112/100 स्टाफ द्वारा सत्यापन उपरांत बच्ची को उसकी माता जी के सुपुर्द किया गया | डायल-112/100 स्टाफ द्वारा बताया गया की बच्ची सृष्टि यादव पिता कृष्ण पाल यादव अपने पिता जी के साथ फेक्ट्री में गयी थी फेक्ट्री से बाहर निकल कर रास्ता गयी थी |

मण्डला के थाना निवास के अंतर्गत सवारी ऑटो पलट जाने से घायल हुए 03 व्यक्तियों को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला मंडला के थाना निवास के अंतर्गत डाला खापा मे सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 12-12-2022 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट जाने से 03 घायल व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन एवं चिकित्सा वाहन से ले जाकर उपचार हेतु निवास अस्पताल मे भर्ती करवाया । जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

बैतूल के थाना झल्लार के अंतर्गत दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से घायल हुए 03 व्यक्तियों को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला बैतूल के थाना झल्लार के अंतर्गत परतवाड़ा रोड पर दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 11-12-2022 को शाम को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 03 घायल व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर उपचार हेतु झल्लार अस्पताल मे भर्ती करवाया । जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

छिंदवाड़ा के थाना दमुआ के अंतर्गत मध्यरात्रि मे पानी भरे गड्डे मे कूदकर जान देने की कोशिश कर रहे 25 वर्षीय युवक को डायल-112/100 स्टाफ ने बाहर निकलवाया एवं एफ.आर.व्ही. वाहन से पहुँचाया अस्पताल
जिला छिंदवाड़ा के थाना दमुआ के अंतर्गत 25 वर्षीय युवक आत्महत्या के उदेश्य से पानी भरे गड्डे मे कूद गया था । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 11-12-2022 को रात्रि 11:43 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल छिंदवाड़ा जिले के दमुआ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञातकारणो से आत्महत्या के उदेश्य से पानी भरे गड्डे मे कूदे 25 वर्षीय युवक को डायल-112/100 स्टाफ ने स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकलवाया एवं उपचार हेतु एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर दमुआ अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ पीड़ित युवक का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

कटनी के थाना स्लीमनाबाद के अंतर्गत संसारपुर रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर बेहोशी की हालत मे मिले घायल 50 वर्षीय व्यक्ति को
डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला कटनी के थाना स्लीमनाबाद के अंतर्गत संसारपुर रेल्वे स्टेशन पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति बेहोशी की हालत मे प्लेटफार्म पर पड़ा हुआ था । पुलिस सहायता के लिए सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 12-12-2022 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर संसारपुर रेल्वे स्टेशन पर बेहोशी की हालत मे मिले घायल 50 वर्षीय व्यक्ति को एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर उपचार हेतु स्लीमनाबाद अस्पताल मे भर्ती करवाया । जहाँ घायल व्यक्ति द्वारका महोबिया ग्राम मटवारा का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

झाबुआ के थाना मेघनगर के अंतर्गत दो मोटर साईकिल के आपसी एक्सीडेंट में घायल हुए 04 लोग
डायल-112/100 सेवा ने घायलों को मेघनगर अस्पताल मे भर्ती करवाया
जिला झाबुआ के थाना मेघनगर के अंतर्गत गदवाड़ा रोड पर दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 02 महिलायेँ एवं 02 व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 11-12-2022 को रात्रि 08:20 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से घायल हुए लोगों को एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर उपचार हेतु मेघनगर अस्पताल मे भर्ती करवाया । जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।