एमपी आईटी निवेश प्रोत्साहन नीति 2023 और जीआईएस 2023 पर परामर्श सत्र आयोजित –

इन्दौर । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा सुशासन के नवाचारों के चलते निवेशकों के साथ आईटी आई.टी.ई.एस. बी.पी.ओ. एवं ई.एस.डी.एम. सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निवेशकों के साथ मेरियट होटल इन्दौर में गुरूवार को परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। परामर्श का मुख्य उद्देश्य प्रस्तावित एम.पी. आई.टी. इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2023 को और अधिक बेहतर बनाना बताया गया। संवाद के पूर्व जी.एम.म.प्र. स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन श्री द्वारकेश सराफ ने निवेशकों का स्वागत किया। 100 से अधिक निवेशकों ने इस आयोजन में भाग लिया। जिनमें शहर के बड़े निवेशक श्री संजीव अग्रवाल इम्पेटस श्री धर्मेंद्र जैन यश टेक्नोलॉजीज श्री सचिन भटनागर टास्कस एवं अमिताभ तिवारी टी.सी.एस. श्री सावन लड्ढा एवं कई उद्योगपतियों एवं आई टी इंफ्रा स्ट्रकचर डेवल्पर्स ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री निकुंज श्रीवास्तव आईएएस (प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग) एवं श्री अभिजीत अग्रवाल आईएएस (मैनेजिंग डायरेक्टर म.प्र. स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि इन्वेस्टर हेतु ईज-ऑफ़-डूइंग-बिज़नेस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा एवं सभी योग्य सुझावों को प्रस्तावित एम.पी. आई.टी. इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2023 के अंतर्गत सम्मिलित किये जाने हेतु विचार किया जायेगा। साथ ही उन्होंनें सभी को आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के लिए आमंत्रित भी किया।