विधानसभा चुनाव 2023- भाजपा का आपके द्वार अभियान 29 से 1 नंबर विधानसभा क्षेत्रमें

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी आपके द्वार अभियान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में 29 तारीख से शुरू करने जा रही है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कवायद के रूप में इसे माना जा रहा है। आपके द्वार अभियान में एक नंबर विधानसभा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के साथ भाजपा के पदाधिकारी और वार्ड पार्षद क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्या सुनेंगे यह अभियान विधायक आपके द्वार की तर्ज पर शुरू किया जा रहा है । ज्ञात हो कि इसी क्षेत्र से पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता यहां फिर से दावेदारी कर रहे हैं । वर्तमान में यहां से कांग्रेस के संजय शुक्ला विधायक है । भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता भाजपा के पदाधिकारियों और पार्षदों को लेकर 17 वाड़ों में अभियान शुरू करने वाले हैं । वैसे भाजपा का विधायक आपके द्वार कोरोना काल के पहले अभियान चलाया जाता रहा है और अपनी विधायकी के 10 साल के कार्यकाल में भी गुप्ता ने इसे चलाया अब एक बार फिर इस अभियान को शुरू किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि इसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भाजपा के वार्ड पार्षद अध्यक्ष और संयोजक हाथोंहाथ फार्म भी देंगे और उसका लाभ दिलाएंगे । एक वार्ड में तीन से चार दिन का समय दिया जाएगा ताकि वार्ड की हर गली में जाकर संपर्क किया जा सके और लोगों की समस्याओं को हल करवाया जा सके ।