यह एक महान शिष्य की है कहानी
उनके एक गुरुजी जो थे परम ज्ञानी
शिष्य थे विनम्र, शुद्ध, एवं प्रामाणिक
अन्य शिष्यों में ईर्ष्या बढ़ गई अत्यधिक
उन्हें लगा कि बनेगा ये उत्तराधिकारी
कैसे हराया जाए, लेने लगे जानकारी
यदि वास्तव में ईश्वर पर है अटूट विश्वास
छलांग लगाओ, पहाड़ से रखकर उपवास।
गुणी शिष्य ने लगाई छलांग, लेकर ध्यान
आश्चर्य, नीचे कर रहा था ईश का गान।
शिष्य ने कहा विश्वास हमेशा रक्षा करता
मारने वाला सबको एक ईश्वर ही होता
लेकिन लोगों को लगा कि यह है संयोग
क्यों नहीं कर लिया जाए एक और प्रयोग
पास में ही घर में लग गई भयानक आग
लोग चिल्लाने लगे होने लगी भागमभाग।
देखकर शिष्य दौड़ा, घुस गया आग में
सभी को बचाकर खड़ा हुआ सामने में
गुरु हुए अचंभित, शिष्य के कारनामों से
समझ गए सब संभव, साधक की आस्था से।
आनंद मोहन मिश्र
अरूणाचल प्रदेश
9436870174