तूफ़ान मचा रहा हनी सिंह का नया सांग 

फिलहाल दुनियाभर में ऑफिशियल पार्टी सीजन चल रहा है और सभी की निगाहें सेंसेशनल मौनी रॉय और यो यो हनी सिंह के साथ लॉन्च हुए नए पार्टी नंबर ‘गतिविधि’ पर टिकी हुई हैं।

अपने इस नए पार्टी नंबर को लेकर यो! यो! हनी सिंह कहते हैं “नमोह स्टूडियोज के पहले सिंगल ‘जाम’ की सफलता के बाद, मैं एक बार फिर उनके साथ कॉलेबोरेट करने के लिए बहुत एक्साइटेड था। जैसा कि नाम से पता चलता है, गतिविधी एक हेप पार्टी सॉन्ग है और वीडियो में मौनी रॉय के आकर्षण ने गाने को नेक्स्ट लेवल तक उठा दिया है। वीडियो कातिलाना है और मैं लोगों द्वारा गतिविधी को मिले प्यार के लिए उत्साहित हूं।”

इस वीडियो सांग को लेकर मौनी रॉय ने कहा, “यह साल के इस समय के लिए एकदम सही सांग है।