दिलीप की धरम के रूप में दोबारा एंट्री 

 शो ‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ में पुष्‍पा की जिन्‍दगी में दिलीप पटेल (जयेश मोरे) की दोबारा एंट्री होने के साथ रोमांचक ट्विस्‍ट्स और टर्न्‍स दर्शकों का इंतजार कर रहे हैं, क्‍योंकि पुष्‍पा का अतीत उसके वर्तमान में वापसी कर रहा है, जिसके बारे में उसे बिलकुल पता नहीं है। पुष्‍पा की जिन्‍दगी और उसकी खुशियों में अड़चन लाने के लिये दिलीप पूरी तरह से तैयार है।दिलीप पटेल का किरदार निभा रहे जयेश मोरे ने कहा, “जब मुझे बताया गया कि मेरा किरदार शो में एक बिलकुल नये अवतार में दोबारा एंट्री करेगा, तब मैं बहुत उत्‍साहित था।