चाइना की डोर बेचने वाले के घर बुलडोजर चला

उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में चाइना से (मज्जा) डोर लाकर उज्जैन में बेचने की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी। आरोपी इकबाल पिता अयूब के पास से 31 दिसंबर की रात को उज्जैन पुलिस ने 346 चाइना डोर की रील जप्त की थी। मध्यप्रदेश में चाइना डोर बेचने पर रोक लगी हुई है। मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने के दौरान मज्जे के रूप में चाइना डोर का उपयोग होता है। इस डोर के कारण कई बार शारीरिक नुकसान पहुंचता है। कई बार गला कट जाता है।
जिला प्रशासन ने इसको गंभीरता से लिया स्थानीय पुलिस और नगर निगम ने नीलगंगा निवासी हितेश
भीमवानी और गांधीनगर में रहने वाले इकबाल पिता अय्यूब का मकान बुलडोजर से तोड़ दिया। इकबाल ने हाल ही में दो मंजिला मकान बनवाया था इकबाल के परिवारजनों ने मकान तोड़ने का विरोध किया लेकिन नगर निगम ने अवैध हिस्से को तोड़ दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर आशीष सिंह ने संक्रांति के पहले शहर में चाइना डोर को लेकर धारा 144 लागू कर दी है चाइना डोर की बिक्री पर रोक लगा दी है प्रतिबंध के बाद भी उज्जैन में चाइना डोर बड़े पैमाने पर बिक रही है इसको रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी है।