मिट्टी के बर्तन बनाए रुत्पन्ना ने 

अभिनेत्री  रुत्पन्ना ऐश्वर्या जिन्हें दर्शकों ने लड़ो २, नागिन, थकपी प्यार की २ , जैसे कई टीवी शो और वेब सीरीज में देख चुके है अब वो ज़िंग टीवी के शो ‘प्यार तूने क्या किया’ में आ रही है | 

इस पर रुत्पन्ना ऐश्वर्या का कहना है कि ” ज़िंग टीवी के शो ‘प्यार तूने क्या किया’ को मैं  फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले से देखते आ रही हूँ  | इस शो की सबसे अच्छी बात मुझे लगाती है की यह एपिसोडिक शो है और कमाल की स्टोरी लाइन होती है | मेरे किरदार का नाम नीमाक्षी है जो एक एनआरआई लड़की है मगर अपने देश और देश की सभय्ता से बहुत प्यार करती है | शूटिंग के दौरान मैंने पारम्परिक तरीके से मिटटी के बर्तन बनाये और बनाते समय मुझे इस बात का एहसास हुआ की जो लोग इस बर्तन को बनाते है वो कितनी मेहनत करते है |”