सोने चांदी की कीमतों में तेजी

नई दिल्ली । घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 89 रुपये की बढ़त के साथ 56126 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं गत कारोबारी सत्र में सोना 56037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी 677 रुपये बढ़कर 69218 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची। बाजार जानकारों के अनुसार हाजिर सोने में 56126 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार हुआ। घरेलू बाजार में सोने की तेजी पर हालांकि रुपये की मजबूती से रोक लगी रही।
वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना बढ़त के साथ ही 1882.2 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 23.88 डॉलर प्रति औंस पर थी। डॉलर का कमजोर होने ओर फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल द्वारा स्वीडन में हुए केन्द्रीय बैंक के सम्मेलन में ब्याज दरों के बारे में चीजें अधिक साफ नहीं करने के कारण कॉमेक्स में सोने की कीमतों में तेजी रही।