मुंबई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपया बढ़त के साथ बंद हुआ। रुपये में ये बढ़त डॉलर के कमजोर होने के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से आई है। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की तेजी के साथ 81.56 (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में आई गिरावट से रुपये की तेजी पर अंकुश लगा रहा। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.73 पर खुला और दिन के कारोबार में 81.52 के ऊपरी स्तर और 81.82 के निचले स्तर पर पहुंचा। रुपया अंत में अपने पिछले बंद भाव से 18 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 81.56 पर बंद हुआ। गत दिवस यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.74 पर बंद हुआ था।इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 फीसदी बढ़कर 103.30 पर पहुंच गया।