-सोना 55792 रुपए और चांदी 68349 रुपए पर खुली
नई दिल्ली । भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी में गुरुवार 12 जनवरी को तेजी दिखाई दे रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव में 0.21 फीसदी तेजी देखी गई। चांदी का भाव भी 0.58 फीसदी मजबूत हुआ है। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोना मामूली तेजी के साथ बंद हुआ था। वहीं चांदी का 0.51 फीसदी लुढ़ककर बंद हुई थी। वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 124 रुपए बढ़कर 55817 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोने में गुरुवार को 55792 रुपए से कारोबार शुरू हुआ था। खुलने के बाद भाव एक बार 55830 रुपए तक चला गया लेकिन फिर इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 55817 रुपए पर कारोबार करने लगा। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव एमसीएक्स पर 8 रुपए की बढ़त के साथ 55720 रुपए पर बंद हुआ था। एमसीएक्स पर चांदी का भाव 395 रुपए तेज होकर 68368 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी में कारोबार 68349 रुपए से शुरू हुआ। भाव एक बार 68390 रुपए तक चला गया लेकिन थोड़ी देर बाद मांग में कमी से यह गिरकर 68368 रुपए पर कारोबार करने लगा।
पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर चांदी का भाव 363 रुपए गिरकर 68000 रुपए पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना तेज है तो चांदी का भाव गिरा है। सोने का हाजिर भाव 0.28 फीसदी उछलकर 1882.75 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं चांदी का भाव आज भी लुढ़का है। चांदी 0.18 फीसदी गिरकर 23.57 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। बुधवार को राष्ट्रीय दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 89 रुपए की तेजी के साथ 56126 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56037 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 677 रुपए की तेजी के साथ 69218 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।