आर्या सीजन 3 का पहला लुक जारी  

आईज़ ऑफ़ अ टाईग्रेस, साइट ऑफ़ अ क्‍वीन (शेरनी की आँखें, महारानी की नज़र)। डिज्‍़नी+ हॉटस्टार ने आर्या सरीन उर्फ़ सुष्मिता सेन का शक्तिशाली लुक पेश किया है। सुष्मिता एक बार फिर आर्या सीरीज के सीजन 3 में नजर आने वाली हैं, जिसकी अभी शूटिंग चल रही है। हॉटस्टार स्पेशल्स आलोचनात्मक रूप से प्रशंसित दो सफ़ल सीजन के बाद लंबे समय से प्रतीक्षित इंटरनेशनल एमी-नामांकित सीरीज आर्या प्रस्तुत करने जा रहा है। इसका निर्माण एंडेमॉल शाइन इंडिया और राम माधवानी फिल्म्स ने किया है और अभी इसके सीजन 3 की शूटिंग चल रही है। एक प्यारी माँ से निडर महिला तक, आर्या के सफ़र में आगे क्या होने वाला है? ज्यादा जानने के लिए डिज्‍़नी+ हॉटस्टार के साथ बने रहें।

सुष्मिता सेन ने कहा कि, “आर्या मेरे नाम का पर्यायवाची है। मैंने पूरे दो सीजन में आर्या की जिंदगी जी है और दर्शकों से मिले प्यार ने मुझे और ज्यादा करने के लिए प्रोत्साहित किया है। आर्या सीजन 3 के सेट पर चलते हुए मुझे घर जैसा महसूस होता है और इससे मुझे सशक्त होने का अहसास होता है।