विकास यात्रा के पांचवें दिन हुजूर में लगभग 31 लाख के विकास कार्यों का शुभारम्भ

भोपाल। गुरुवार को पांचवे दिन भी हुजूर विधान सभा में विकास यात्रा फंदा मंडल में आयोजित की गई जहां क्षेत्रवासियों ने विधायक रामेश्वर शर्मा का अभिनंदन किया।
यात्रा के दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने फंदा मंडल के नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं को जाना तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत नागरिकों को हितलाभ का वितरण भी किया। गुरुवार को यात्रा के पांचवे दिन विधायक रामेश्वर शर्मा ने फंदा को लगभग 31 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी।
यात्रा के लिए पहुंचे विधायक श्री शर्मा ने नागरिकजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हुजूर में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां विकास की कोई न कोई परियोजना न पहुंची हो। चाहे सड़क हो या नाली, बिजली हो या पेयजल की सुनियोजित व्यवस्था, नागरिक सुविधा के हर मोर्चे पर हुजूर में काम किया जा रहा है। पहले हुजूर के बेटे बेटियों व किसान भाई-बहनों को ग्रामीण क्षेत्रों से भोपाल के शहरी क्षेत्र में जाने के लिए आवागमन में समस्या होती थी, लेकिन आज हमनें भोपाल नगर निगम से 20 किमी तक के ग्रामीण क्षेत्रों को सिटी ट्रांसपोर्ट की लाल बस सुविधा की सौगात दी है।
मैं हुजूर के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हूँ। आज हुजूर के ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक बड़ी योजना पर काम चल रहा है। हुजूर के गांवों में हर घर को नल से जल दिया जाएगा और यह योजना 2024 तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के यशस्वी नेतृत्व में इतनी जनहितैषी योजनाएं चलाई जा रही हैं कि कोई भी क्षेत्र विकास और जनकल्याण में पीछे नहीं रह सकता। उन्हीं योजनाओं और अपने विकास के विजन के आधार पर आज हुजूर क्षेत्र प्रदेश में विकास का मॉडल बनकर उभरा है।
इन विकास कार्यों का हुआ शुभारंभ
विकास यात्रा में खजूरी सड़क में सी.सी. रोड का भूमिपूजन, लागत – 01.94 लाख, फंदा में सामुदायिक शेड का लोकार्पण, लागत – 10 लाख, पिपलिया धाकड़ में सामुदायिक भवन का लोकार्पण, लागत – 10 लाख, नरेला में शांतिधाम का भूमिपूजन, लागत – 03 लाख,ईटखेड़ी छाप में सी.सी. रोड का भूमिपूजन, लागत – 02.54 लाख व चादर शेड एवं चबूतरा का लोकार्पण, लागत – 3 लाख रुपये का भूमिपूजन किया।