दिल्ली की सड़कों पर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं नीरज चोपड़ा और मैरी काम

नई दिल्ली । नई दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर बनाई जाने वाली सड़कों के डिजाइन सैंपल (नमूना खंड) को विकसित करने के दौरान कुछ-न-कुछ ऐसा करने की कोशिश की है जो लोगों को लुभा रही है। इसके तहत मजलिस पार्क के आठ सौ मीटर लंबे नमूना खंड को ओलिंपियन के नाम किया है। इस खंड पर भाला फेंकते ओलिंपियन नीरज चोपड़ा और मुक्केबाज मैरी काम की एक्शन फीगर लगाई गई है जो लोगों को आकर्षित कर रही है। यहां इनके बारे में जानकारी और इनके संदेश भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इसी तरह रानी बाग में नमूना खंड के बीच ओपन जिम बनाया गया है जिसका सुबह-शाम इलाके के लोग लाभ उठा रहे हैं। इसी तरह नेल्सन मंडेला रोड पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 50 फीट ऊंची प्रतिमा इसी माह के अंत तक लगाने की योजना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की बनाई जा सड़कों के नमूना खंड का काम इस माह पूरा होने जा रहा है। नमूना खंड के लिए 16 में से 12 स्थानों पर काम पूरा हो चुका है जबकि चार स्थानों- नेल्सन मंडेला रोड विकास मार्ग नरवाना रोड व शिवदासपुरी मार्ग पर काम बाकी है। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि विकास मार्ग का काम 15 मार्च तक पूरा हो सकेगा क्योंकि यहां कुछ ही काम शेष है। विभाग के अनुसार नमूना खंड की हर साइट पर कुछ अलग करने की कोशिश की गई है।