HistoryTV18 पर मिलिए  उज्जैन के आदित्य से

जो बाल काटने के लिए 28 कैंचियों का इस्तेमाल करते हैं                         

उज्जैन  किसी भी बार्बरशॉप में 28 कैंचियाँ मिलना मुश्किल है पर चौंकिएगा मत अगर आपको एक बार्बर के हाथ में 28 कैंचियाँ दिखाई दें! मिलिए मध्य प्रदेश के आदित्य देवाड़ा से जो बाल काटने के लिए एक या दो नहीं बल्कि पूरी 28 कैंचियाँ एक साथ इस्तेमाल करते हैं। आदित्य को ये कमाल करते देखिए 'OMG! Yeh Mera India' के अगले एपिसोड में, इसगुरुवार, 23 फरवरी को रात 8 बजे, सिर्फ HistoryTV18 पर। फ़ैक्चुअल एंटरटेनमेंट में सबसे कामयाब सीरीज़ का नौवां सीजन हमेशा की तरह हर गुरुवार को रात 8 बजे असाधारण भारतीयों की ऐसी अविश्वसनीय कहानियाँ लेकर आ रहा है जो मनोरंजक होने के साथ-साथ प्रेरणा से भरपूर हैं। हमेशा से कुछ अलग करने की तमन्ना रखने वाले उज्जैन के आदित्य ने एक साथ कई कैंचियों को उपयोग करने की कला में महारत हासिल करने के लिए कई महीनों कड़ा अभ्यास किया । 28 कैंचियाँ उनके हाथों में फिट हो जाएँ, इसके लिए उन्होंने कैंचियों को छोटे साइज़ में बनवाया। बाल काटने के लिए हर हाथ में 14 कैंचियाँ मतलब कुल 28 कैंचियों का इस्तेमाल करके आदित्य ने मार्च 2022 में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वर्तमान में उनके पास गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स हैं और वो जल्द ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं।