नई दिल्ली । जम्मू के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी में शुरु होने जा रहे एक नए प्रोजेक्ट रोप वे के निर्माण से पहले ही उसका विरोध शुरू हो गया है। इसके खिलाफ हजारों लोग सड़क पर उतरे हैं। यहां तक की धरना प्रदर्शन में बाजार बंद रहे और ऑटो टैक्सी चालकों ने भी अपना काम पूरी तरह बंद रखा। इसके बाद मामला बढ़ता देख श्राइन बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि स्थानीय लोगों के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात उपराज्यपाल तथा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन मनोज सिन्हा के साथ हो। दरअसल, श्रीवैष्णो देवी मंदिर के त्रिकुटा पहाड़ पर ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से कई श्रद्धालु विशेषकर बुजुर्ग, बच्चे चल फिर पाने में अक्षम होते हैं, इसके बाद एक रोप-वे बनाए जाने की मांग काफी लंबे समय से उठ रही थी। इसके बाद ही रोप वे प्रोजेक्ट की शुरुआत करने का फैसला लिया गया है।