मुंबई । अब देश एवं दुनिया में एक नए वायरस एच3एन2 और एच1एन1 ने दस्तक दी है, जो अपना पैर पसार रहा है। इस वायरस को एक्सपर्ट खतरनाक बता रहे हैं। बीएमएस की ओर से गत दिवस बुधवार को बताया गया कि मुंबई में 32 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से एच3एन2 के 4 और एच1एन1 के 28 मरीज हैं। इन सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है। इस बीच आज यानी गुरुवार को 16 मार्च को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे एच3एन2 पर बैठक करेंगे। वहीं इस ख़ास बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और कई अधिकारी भी शामिल होंगे। इससे पहले तानाजी सावंत ने कहा था कि अगले दो दिनों में इस वायरस के लिए गाइडलाइंस जारी होगी। साथ ही उन्होंने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग की भी सलाह दी थी। गौरतलब है जनवरी से अब तक देश में संक्रामक एच3एन2 वायरस के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 9 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 352 मामले सामने आए हैं।
असम में भी मिला एच3एन2 का पहला केस
असम में एच3एन2 इंफ्लुएंजा का पहला मामला सामने आया है और स्वास्थ्य विभाग हालात पर नजर रखे हुए है। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार रात एच3एन2 इंफ्लुएंजा का एक मामला सामने आने की पुष्टि हुई है। बुलेटिन में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम नेटवर्क के माध्यम से असम में मौसमी इंफ्लुएंजा की उभरती स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि मौसमी इंफ्लुएंजा के मामलों में मार्च के अंत से कमी आने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि आईडीएसपी नेटवर्क के तहत जिला निगरानी अधिकारी केंद्र सरकार और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा तैयार दिशा-निर्देशों के अनुरूप असम में इस सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।