भोपाल। नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर की नियमित साफ-सफाई के साथ ही बड़े आयोजनों के उपरांत अत्यंत अल्प समय में आयोजन स्थलों व आसपास के क्षेत्रों एवं मार्गों की सफाई करने का क्रम निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में शनिवार को एक बार फिर निगम के सफाई अमले ने शहर की स्वच्छता के प्रति अपनी तत्परता व समर्पण भाव का परिचय देते हुए जम्बूरी मैदान भोपाल में जन अभियान परिषद के महाकुंभ सम्मेलन की समाप्ति के मात्र 01 घंटे के भीतर जम्बुरी मैदान सहित आसपास के क्षेत्रों एवं मार्गों तथा शौचालयों की सफाई की और लगभग 03 टन कचरा निष्पादन स्थल/एमआरएफ पहुंचाया।
महापौर श्रीमती मालती राय एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी द्वारा मूलभूत सुविधाओं के अन्तर्गत सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाए रखने के निर्देशों के परिपालन में निगम के सफाई अमले द्वारा जम्बूरी मैदान में जन-अभियान परिषद द्वारा आयोजित प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के महाकुंभ सम्मेलन में कार्यक्रम के उपरांत 01 घंटे के भीतर आयोजन स्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की और 03 टन कचरा कचरा निष्पादन स्थल पहुंचाने का कार्य किया। उक्त कार्यक्रम में 500 से 700 बसों के माध्यम से लगभग 35 से 40 हजार नागरिक सम्मिलित हुये। कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था हेतु नगर निगम द्वारा मंच, पंडालो, मैदान, शौचालयों तथा पार्किंग स्थलों की साफ-सफाई व्यवस्था हेतु अलग-अलग सूखे-गीले अपशिष्ठ संग्रहण हेतु कंटेनर/बिन रखवाये गये थे। कार्यक्रम के उपरांत जोन क्रमांक 6, 10, 11, 12, 13, 14, 15 एवं 16 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं 200 सफाई मित्रों ने 1 घंटे में सफाई कार्य कर लगभग 3 टन ठोस अपशिष्ठ को 10 वाहनों के माध्यम से एमआरएफ सेंटर/गार्बेज ट्रांसफ़र स्टेशन पर पहुंचाया। निगम द्वारा जम्बूरी मैदान एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी सहित सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी जिन्होंने अपनी निगरानी में उक्त कार्य संपन्न कराया।