इन्दौर। संगम नगर स्थित श्री दुर्गा गणेश मंदिर पर 22 से 30 मार्च तक होने वाले पंचकुंडीय चंडी महायज्ञ के लिए पवित्र नदियों के जल एवं 21 वैदिक विद्वानों द्वारा स्वस्ति वाचन के बीच गत दिवस यज्ञशाला का गाय के गोबर से शुद्धिकरण किया गया। विश्व ब्राह्मण समाज संघ के अध्यक्ष पं. योगेन्द्र महंत, एसो. आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश मेहता एवं सीए पं. सोमेन्द्र शर्मा ने ध्वजा पूजन कर इस यज्ञशाला के शुद्धिकरण की प्रक्रिया संपन्न की।
आयोजन समिति के प्रमुख आचार्य पं. नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय भाव से होने वाले इस चंडी महायज्ञ के लिए निर्मित यज्ञशाला में चतुरस्त्र, अर्द्ध चंद्राकार, वृत्त एवं पद्म कुड बनाए गए हैं, जहां 21 वैदिक विद्वानों द्वारा सवा लाख महामंत्रों से देवी की प्रसन्नता के लिए विविध हवनीय पदार्थों से चैत्र नवरात्र में 108 यजमान युगल आहुतियां समर्पित करेंगे। शनिवार को वैदिक मंगलाचरण एवं पवित्र नदियों तथा तीर्थ स्थलों के जल से शुद्धिकरण के पूर्व गोमाता के गोबर, गोमूत्र, पवित्र स्थलों की मिट्टी से लेपन भी किया गया। यहां शनिवार से सोमवार तक श्री गणपति अथर्वशीर्ष एवं श्रीसूक्त से अर्चन –पूजन होगा। शुद्धिकरण प्रसंग पर शहर के अनेक वैदिक विद्वान एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। यज्ञ संयोजक आचार्य पं. नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि अनुष्ठान के संचालन हेतु महेन्द्र झा, अभिभाषक संजय शुक्ला, पार्षद एवं एमआईसी मेंबर अश्विनी शुक्ला, पार्षद पराग कौशल, गोविंदसिंह पंवार, रवि दीक्षित, मुकेश पांडे, ऋषभ शुक्ला, सुमित झा की समिति गठित की गई है। विधायक संजय शुक्ला एवं राज्य की संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर तथा पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता संरक्षक मंडल में शामिल किए गए हैं।