रानी  ने नॉर्वे में सलमान-शाहरुख को छोड़ा पीछे

रानी मुखर्जी की पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे सिनेमाघरों में दर्शकों को बुलाने में कामयाब हो पाई है. फिल्म की समीक्षकों ने खूब तारीफ की थी.रिपोर्ट्स के मुताबिक रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे ने नॉर्वे में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म नॉर्वे में पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे ने पहले वीकेंड में वहां करीब 745 नॉर्वे क्रोन यानी करीब 58,40,330 रुपये का कारोबार किया है.पहले ये रिकॉर्ड साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के नाम पर था. हालांकि बाद में 2017 में आई शाहरुख खान की फिल्म रईस ने सलमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया और नॉर्वे में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई थी. बता दें कि दुनियाभर में धमाल मचाने वाली पठान भी नॉर्वे में रानी मुखर्जी की फिल्म से पीछे रह गई है.