‘द कपिल शर्मा शो’ बब्बर परिवार का स्वागत करने जा रहा है! इस शनिवार का एपिसोड राज बब्बर, प्रतीक बब्बर, आर्य बब्बर, अनूप सोनी और जूही बब्बर की मौजूदगी में जबर्दस्त मनोरंजन लेकर आएगा।
, कपिल शर्मा जूही बब्बर से उनके पिता राज बब्बर की फिल्मों के बारे में उनकी राय पूछेंगे और इस पर जूही जवाब देंगी, “मैं अपने पिता की सबसे बड़ी फैन हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उन्हें फिल्म ‘निकाह’ में वाकई पसंद करती हूं। मैं उनके निगेटिव किरदारों को भी बहुत पसंद करती हूं। हालांकि मुझे अभी तक ‘इंसाफ का तराजू’ देखने का मौका नहीं मिला है, लेकिन मुझे इस तरह के रोल्स में शानदार परफॉर्मेंस देने की अपने पिता की काबिलियत पर भरोसा है। उनकी एक फिल्म इंतेहां ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन मैंने कहीं एक स्टोरी पढ़ी थी कि शाहरुख खान ने डर में अपने रोल के लिए मेरे पिता की फिल्म इंतेहां से प्रेरणा ली थी।
इसके अलावा, अर्चना खुलासा करेंगी कि फिल्मों में उनका सबसे पहला शॉट फिल्म निकाह में राज बब्बर जी के साथ था!