दुर्घटना बरार परिवार को एकसाथ लाएगी 

 शो ‘दिल दियां गल्‍लां‘ में एक पंजाबी परिवार के प्रवास की भावुक कर देने वाली कहानी है।दर्शक दिलप्रीत (पंकज बेरी) और मनदीप (संदीप बसवाना) का पच्‍चीस सालों के बाद आमना-सामना होता देखेंगे।

आस्‍था (रीमा वोहरा) को गुंडे किडनैप कर लेते हैं और उसे एक गोदाम में रखा जाता है, जहाँ आग लग जाती है। जब दिलप्रीत और मनदीप को इस बारे में पता चलता है, तो वे घबरा जाते हैं और आस्‍था को बचाने के लिये दौड़ते हैं। दिलप्रीत आस्‍था को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन बाप-बेटे की किस्‍मत में कुछ और ही है। दिलप्रीत फंस जाता है और आखिरकार मनदीप आकर आस्‍था और अपने पिता को उस जानलेवा आग से बचाता है।