अरहान जमाल के निर्देशन में बना सॉन्ग “दीदार” ज़ी म्युज़िक से हुआ रिलीज, सीरीज के रूप में आएगा दूसरा गाना “हाल बुरा”म्युज़िक वीडियो को सीरीज के रूप में पेश करने के नए कांसेप्ट के साथ सिंगर और ऎक्टर ज़ैद खान के दो सिंगल्स “दीदार” और “हाल बुरा” को मुम्बई के सहारा स्टार होटल में भव्य समारोह में लॉन्च किया गया। अंडमान निकोबार के रहने वाले ज़ैद खान के साथ म्युज़िक वीडियो में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ऎक्ट्रेस खुशबू खान ने अभिनय किया है। अरहान जमाल के निर्देशन में बने दोनों म्युज़िक वीडियो में ज़ैद खान और खुषबू खान की केमिस्ट्री कमाल नज़र आ रही है।दीदार सॉन्ग के सिंगर ज़ैद खान, संगीतकार ओए कुणाल, निर्देशक अरहान जमाल, डीओपी रवि शर्मा, कास्टिंग डायरेक्टर अहमद खान रिज़वी हैं। सॉन्ग हाल बुरा के गीतकार और गायक ज़ैद खान, संगीतकर ओए कुणाल हैं। दोनों गाने द एम्पेरर वर्ल्ड के द्वारा प्रोड्यूस किये गए हैं।