‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ के तीसरे सीज़न सभी डांस लवर्स के लिए कुछ बेमिसाल पल लेकर आएगा। और इस बार जजों के पैनल में टेरेंस लुइस और गीता कपूर के साथ बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा सोनाली बेंद्रे भी शामिल होंगी।
जहां जजेस टेरेंस लुइस और गीता कपूर ‘टेकनीक’ और ‘नएपन’ के आधार पर कंटेस्टेंट्स को परखेंगे, वहीं सोनाली बेंद्रे उनमें ‘एंटरटेनमेंट’ और ‘इमोशंस’ की पड़ताल करेंगी। डांस के एक नए युग की शुरुआत करते हुए, यह सीज़न उन कंटेस्टेंट्स को याद करेगा, जिनके मूव्स यह साबित करते हैं कि उनकी खूबी क्या है, साथ ही वे इस कला के जरिए खुद को कैसे एक्सप्रेस करते हैं।सोनाली बेंद्रे ने कहा, “एक डांसर को एक्शन में देखने की बात ही कुछ और है – उनकी कुशलता, उनके काम की सफाई, भावनाएं, कलाकारी, समर्पण, खुशी, उदासी, सफलता, असफलता, वे अपनी मूवमेंट में हर तरह की भावना दर्शाते हैं।