इन्दौर । पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने इन्दौर के स्नेह नगर क्षेत्र में स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुई दुर्घटना के संबंध में चल रहे बचाव कार्य का जायजा लेने के लिये घटनास्थल पहुंची। यहां उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर घटना और बचाव कार्य की जानकारी ली। सुश्री ठाकुर इसके पश्चात एप्पल हॉस्पिटल भी पहुंची। यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उपचार के संबंध में जानकारी ली। सुश्री ठाकुर ने प्रभावितों के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार कराया जा रहा है। उपचार में किसी भी तरह की कसर नहीं रखी जायेगी। उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।