इन्दौर। देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति द्वारा आयोजित 27 दिवसीय सांई बाबा महोत्सव के समापन अवसर पर गुरूवार को शाम 6 बजे मल्हारगंज स्थित छोटा गणपति मंदिर से भव्य सांई बाबा की पालकी यात्रा निकाली। सांई बाबा की पालकी यात्रा में सभी भक्त महाराष्ट्रीयन वेशभूषा पहन शामिल हुए तो वहीं बच्चे भी महापुरूषों की वेशभूषा में घोड़े पर सवार थे। मल्हारगंज छोटा गणपति मंदिर से निकली सांई बाबा की पालकी यात्रा में 10 हजार से अधिक सांई भक्त शामिल हुए थे। रामनवमी पर्व पर निकली सांई बाबा की पालकी यात्रा के मार्ग में भगवान राधा-कृष्ण व अन्य देवी-देवताओं की वेशभूषा में शामिल कलाकार नृत्य की प्रस्तुति देते हुए चल रहे थे तो वहीं यात्रा के अग्रभाग में अखाड़ों में युवतियां करबत दिखाती मार्ग में चल रही थी।
देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर, भूपेंद्र चोपड़ा, रजनीकांत जोशी ने बताया कि मल्हारगंज छोटा गणपति मंदिर से सांई भक्तों ने साधु-संतों एवं विद्वान पंडितों के सान्निध्य में महाआरती कर इस शोभायात्रा की शुरूआत की। रामनवमी पर्व पर निकली इस पालकी यात्रा में शहर की चारों दिशाओं से सांई भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं बाबा की पालकी यात्रा में बैंड-बाजे, घोड़े, ढोल, ताशे, बाबा की पालकी, धुनी की गाड़ी, छत्र सहित लाव-लश्कर के साथ सांई बाबा भक्तों को दर्शन देने निकले। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े, बाबा की धुनी, सांई बाबा का रथ एवं सांई की पालकी भी थी जो फूलों से सुसज्जित थी और शोभायात्रा के मार्ग में सभी का ध्यानाकार्षण कर रही थी। शोभायात्रा में संत समाज भी शामिल होकर अपना आशीष सभी को प्रदान कर रहे थे। मल्हारगंज स्थित छोटे गणपति मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा गोराकुंड चौराहा, खजूरी बाजार, राजबाड़ा, किशनपुरा छत्री, एम.जी रोड़ होते हुए खातीपुरा स्थित सांई मंदिर में पहुंची जहां पालकी यात्रा का समापन हुआ। वहीं शोभायात्रा में मुख्य रूप से प्रकाश ठाकुर, कैलाश गुप्ता, अजय बियानी, हरिओम पालीवाल, सूरज ठाकुर, मनीष जिंदल, घनश्याम यादव, हरीश चौपड़ा, श्याम सोनी, श्याम आसीजा, संजय दुबे सहित हजारों की संख्या में सांई भक्त मौजूद थे।