नोएडा। करौली बाबा की मुश्किलें कम होने की बजाय और बढ़ गई है। गौतमबुद्ध नगर के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी के घर पहुंची कानपुर पुलिस ने 4 घंटे से ज्यादा समय तक परिवार के सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की। डॉक्टर ने करौली लव कुश आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदोरिया पर जान से मारने और नाक तोड़ने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने घटना से जुड़े सभी साक्ष्य कानपुर पुलिस को देते हुए बाबा को ठग बताया। नोएडा निवासी डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने पिछले महीने 19 मार्च को करोली बाबा उर्फ़ संतोष सिंह भदोरिया और उसके सेवादारों के खिलाफ थाने में मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस घटना को लेकर बाबा संतोष सिंह भदौरिया और उनके सेवादारों से तो कई बार पूछताछ कर चुकी थी, लेकिन डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी के बयान नहीं दर्ज हो सके थे। विवेचक अरविंद कुमार बुधवार को आरक्षी के साथ नोएडा स्थित डॉक्टर के घर पहुंचे और डॉक्टर सिद्धार्थ के साथ उनके पिता वीएस चौधरी, मां रेनू और पत्नी प्रियंका से 4 घंटे से ज्यादा तक एक-एक करके पूछताछ की।
डॉक्टर और उनके परिवार ने बताया कि पहले बाबा पर आस्था थी, लेकिन आश्रम में बाबा के क्रियाकलाप देख मन दुखी हुआ। परिवार ने बाबा को ठगी बाबा बताते हुए अपराधी प्रवृत्ति का भी बताया। वह अभी तक इस घटना को भूल नहीं सके हैं। जिस प्रकार से उनके साथ मारपीट हुई ऐसे सिर्फ अपराधी लोग करते हैं ना कि साधु, संत, महात्मा या बाबा। रह-रह कर उन्हें घटनाक्रम याद आता है, जब आश्रम में उनके साथ बाबा और उनके सेवादारों ने मारपीट की थी। थाना प्रभारी सतीश चंद ने बताया कि विवेचक ने नोएडा जाकर डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी और उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए हैं, अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।