भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को नरेला विधानसभा के वार्ड 38 में 80 फ़ीट संगम टेंट हाउस से चांदबड़, भोपाल स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 तक करोड़ों की लागत से डामरीकरण एवं क्षेत्र में शेष बची नाले-नालियों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा देश एवं प्रदेश के विकास के लिए अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास की रफ्तार में वृद्धि के लिये सड़कों का निर्माण सबसे महत्वपूर्ण है। क्षेत्र में सड़क निर्माण से रहवासियों के आवागमन की सुगमता के साथ ही विकास की गति भी बढ़ेगी।
विकास में अव्वल नरेला विधानसभा- चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग
मंत्री सारंग ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2008 के पहले नरेला क्षेत्र पेयजल संकट से जूझ रहा था। पेयजल के लिये क्षेत्रवासियों को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता था, वहीं आज हर घर नर्मदा जल पहुंच रहा है। वर्ष 2008 के बाद हर घर नर्मदा जल, आदर्श ड्रेनेज सिस्टम, करोड़ों की लागत से क्षेत्र में सड़कों का जाल के साथ ही नरेला एक मात्र ऐसी विधानसभा है जहां क्षेत्र के समग्र विकास के लिये 6-6 फ्लाईओवरों की सौगात क्षेत्रवासियों को मिली है।
महिलाओं को लाडली बहना योजना के प्रति किया जागरूक
मंत्री सारंग ने भूमिपूजन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही “लाडली बहना योजना” के बारे में जागरूक किया एवं पंजीयन करवाने हेतु प्रोत्साहित किया।
नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर जताया मंत्री सारंग का आभार
भूमिपूजन के दौरान रहवासियों ने क्षेत्र में हर घर नर्मदा जल पहुंचाने, नाले-नालियों के निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिये मंत्री सारंग को तिलक लगाकर एवं उनपर पुष्पवर्षा कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रहवासियों ने मंत्री सारंग के स्वागत में ढोल नगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी भी की।