इन्दौर नगर निगम बजट 2023-24 महापौर भार्गव ने पेश किया 7473 करोड़ का पेपरलेस बजट : 88 करोड़ का घाटा दर्शाया

:: चुनाव को देखते हुए जनता पर कोई नया कर नहीं थोपा ::
:: नगर निगम में 16 मई 2007 के बाद नियुक्त समस्त मस्टर श्रमिकों को स्थाई करने की घोषणा ::
:: शहर के 150 चौराहों को फ्री वाईफाई ज़ोन बनायेंगे ::
:: प्रत्येक वार्ड में योग केन्द्र एवं संजीवनी क्ल‍िनिक व प्रत्येक ज़ोन में एक-एक मॉर्डन लाइब्रेरी खोलने की घोषणा ::
:: प्रत्येक विधानसभा में एक-एक मॉडल सड़क व उत्कृष्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने की घोषणा ::
:: इन्दौर से अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज व दिल्ली तक बस सेवा शुरू करने की घोषणा ::
:: प्रदेश में पहली बार किसी नगर निगम में पेपर लेस बजट पेश हुआ ::
इन्दौर। गुरूवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इन्दौर नगर पालिक निगम का वित्तीय वर्ष 2023-24 का अमृतकाल का पहला डिजिटल बजट आज पेश किया गया। प्रस्तुत बजट में 7473 करोड़ रुपये की प्रस्तावित आय और 7341 करोड़ रुपये का व्यय बताया गया है। रक्षित निधि सम्मिलित करते इस बजट में करीब 88 करोड़ का घाटा दर्शाया गया है। इस बजट में जनता पर कोई नया कर नहीं थोपा गया है। वहीं नगर निगम इन्दौर में 16 मई 2007 के बाद नियुक्त समस्त मस्टर श्रमिकों को स्थाईकर्मी का दर्जा देते हुए शासन की विनियमितीकरण की योजना का लाभ देने की भी घोषणा की। इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयार किए गए इस बजट में इन्दौर को डिजिटल सिटी बनाने की दिशा में शहर के 150 चौराहों को फ्री वाईफाई ज़ोन बनाने, प्रत्येक वार्ड में योग केन्द्र एवं संजीवनी क्ल‍िनिक व प्रत्येक ज़ोन में एक-एक मॉर्डन लाइब्रेरी खोलने, प्रत्येक विधानसभा में एक-एक मॉडल सड़क व उत्कृष्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने की घोषणाऍं भी की गई है। महापौर ने जहां इन्दौर से अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज व दिल्ली तक बस सेवा शुरू करने की बात कहीं है, वहीं मेधावी छात्राओं का सम्मान तथा मेरिट के आधार पर 3 छात्राओं को स्कूटी व 5 छात्राओं को लेपटॉप और 100 छात्राओं को साइकिल देने की घोषणा भी अपने बजट भाषण में की।
इस बार निगम का बजट पेपर लेस रहा। कागज पर छपी बजट बुक की प्रति पार्षदों को उपलब्ध कराने के बजाय उन्हें पैन ड्राइव में बजट उपलब्ध करवाया गया। बजट देखने के लिए दो पार्षदों के बीच एक लेपटाप की व्यवस्था भी की गई थी। मध्य प्रदेश में पहली बार किसी नगर निगम में इस तरह से पेपर लेस बजट प्रस्तुत हुआ है। शुक्रवार को बजट प्रस्तावों पर बहस होगी। पक्ष व विपक्ष के पार्षद अपनी-अपनी बात रखेंगे। इसके बाद परिषद के अनुमोदन के बाद बजट पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव नगर पालिक निगम का अपना पहला पेपरलेस बजट पेश किया। घर ने निकलने से पहले महापौर की मां ने उन्हें दही-शक्कर खिलाया, तो पिता ने आशीर्वाद दिया। पत्नी जूही भार्गव ने तिलक लगा कर उनकी आरती उतारी। महापौर सुबह 9.30 बजे ही अपने निवास से निकल गए। रणजीत हनुमान मंदिर पर दर्शन के बाद उन्होने राजबाड़ा पहुंचकर मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अपना पहला बजट पेश करने के लिए ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर पहुंचे। सबसे पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभापति मुन्नालाल यादव और कांग्रेस समर्थित नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को बजट की डिजिटल प्रति सौंपी। महापौर ने दावा किया कि ये बजट मप्र या किसी भी अर्बन लोकल बॉडी का पहला पेपरलेस डिजिटल बजट है। इसके पूर्व सभापति मुन्नालाल यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन, वरिष्ठ पत्रकार अभय छजलानी सहित अन्य दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजल‍ि अर्पित की गई।
:: अहिल्या लोक की सौगात..
अपने बजट भाषण में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इन्दौर को 7-i वाला शहर बताया। इन्दौर यानी आइडिया, इनोवेशन, इन्वॉल्वमेंट, आईटी, इनिशिएटिव, इंस्पिरेशन, इंडिपेंडेंट। महापौर भार्गव ने अपने बजट भाषण में उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर इन्दौर में अहिल्या लोक विकसित करने की घोषणा की। अहिल्या लोक मां अहिल्या के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रीत रहेगा। इसमें आकर्षक फव्वारों के साथ ही लेजर लाइट एण्ड साउंड शो भी रहेगा। उल्लेखनीय है कि इन्दौर में हाल ही में मुख्यमंत्री ने तीन एकड़ जमीन सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता वाले ट्रस्ट को दी है, जहां मां अहिल्या का स्मारक बनाया जाएगा। वहीं महापौर ने देश में दूसरा 100 टन क्षमता का कबीट खेड़ी पर स्लज हाईजेनेशन प्लांट स्थापित करने की घोषणा भी की। साथ ही बताया कि 200 मीट्रिक टन का सी&डी वेस्ट प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया है। यह भी बताया गया कि यदि आम नागरिक शहर में कोई मकान या दुकान में तोड़फोड़ करते हैं तो उसका मलबा अनिवार्य रूप से देवगुराड़िया स्थित सी&डी वेस्ट सेंटर या शहर में बने कलेक्शन सेंटर भिजवाना होगा। यदि मलबा पब्लिक एरिया में फैला मिलेगा तो संबंधित के खिलाफ एक हजार से लेकर एक लाख रुपए का जुर्माना किया जाएगा। भार्गव ने भविष्य के मापदंडों के अनुरूप प्रत्येक विधानसभा में एक मॉडल सड़क बनाने के साथ ही 29 गॉंवों में तय समयसीमा में सड़कें बनाने की भी घोषणा की। उन्होने सड़कों के डिवाइडर और सड़क किनारे 100 कि.मी. के नए ग्रीन बेल्ट का विस्तार करने की भी बात कहीं। महापौर भार्गव ने निगम बजट में पीएम आवास योजना के लिए 110 करोड़ का प्रावधान किया है। उन्होने बताकहा कि वर्तमान में कुल 6676 आवासीय इकाइयों का निर्माण पूर्ण कर पात्र हितग्राहियों को आवास आवंटित किये जा रहे हैं। शेष 12224 आवासीय इकाइयॉं निर्माणाधीन होकर दिसम्बर-2024 तक पूर्ण की जायेंगी।
:: अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज व दिल्ली तक बसें चलायेंगे ::
उन्होने बताया कि एआईसीटीएसएल के माध्यम से संचालित बस रूट का विस्तार करते हुए इस वित्तीय वर्ष में अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली सहित अन्य शहरों तक यात्री बस सेवाऍं शुरू की जायेंगी। उन्होने बताया कि नगर निगम के ज़ोनल कार्यालयों का भी विस्तार किया जा रहा है, अब निगम के 19 के बजाय 22 जोन बनाए जा रहे है।
खेल व ख‍िलाड़‍ियों को प्रोत्साहित करने के लिए महापौर भार्गव ने प्रत्येक विधानसभा में एक उत्कृष्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण करने की घोषणा की। साथ ही उन्होने स्व‍िमिंग पुलों के सौंदर्यीकरण, स्मॉर्ट सिटी प्रोजेक्ट में अव‍िकस‍ित गार्डन पर कम्युनिटी डेव्हलपमेंट योजना के अंतर्गत बैड़मिंटन, बास्केबॉल व वालीबॉल जैसे खेलों के लिए सुविधाऍं विकसित करने पर भी जोर दिया। महापौर ने कहा कि केन्द्रीय चिडियाघर प्राध‍िकरण, नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत मास्टर प्लान के अनुसार इन्दौर के प्राणी संग्रहालय का विकास किया जायेगा, इस हेतु बजट में 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
:: इन्दौर को डिजिटल सिटी बनायेंगे ::
महापौर ने कहा कि इन्दौर को डिजिटल सिटी के रूप में विकसित करेंगे। इसके लिए बजट में 60 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 150 चौराहें को फ्री वाई-फाई ज़ोन बनाया जाएगा। भविष्य की जरूरत को देखते हुए निगम का डाटा सेंटर विकसित किया जायेगा, जिसमें ई-ऑफ‍िस जैसी सुविधाऍं उपलब्ध होंगी। शहर के पश्च‍िमी क्षेत्र में एक मॉडर्न थ‍िएटर के निर्माण की भी महापौर ने घोषणा की। श‍िक्षा के क्षेत्र में भी इन्दौर को अव्वल बनाने के लिए महापौर भार्गव ने आगामी वित्त वर्ष में 6 मॉडल स्कूल का निर्माण की घोषणा की। उन्होने कहा कि शासकीय विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार की कार्ययोजना शुरू की जायेगी। प्रत्येक ज़ोन में 1 मॉर्डन लाइब्रेरी का निर्माण होगा, उसी स्थान पर कॅरियर काउंस‍िलिंग सेंटर पीपीपी मॉडल पर संचालित किये जायेंगे।
:: लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान..
अपने बजट भाषण में महापौर भार्गव ने योग मित्र अभ‍ियान के अंतर्गत शहर के सभी 85 वार्डों में योग केन्द्र स्थापित करने की बात कहीं, वहीं प्रत्येक वार्ड में एक योग शेड़ एवं योग श‍िक्षक की नियुक्त‍ि का प्रावधान भी किया। प्रत्येक वार्ड में एक संजीवनी क्ल‍िनिक स्थापित करने व ओपन जिम्नेश‍ियम का निर्माण करने की बात भी कहीं।
:: सामाजिक दायित्व का भी रखा ध्यान…

  • नगर निगम द्वारा भ‍िक्षुक पुनर्वास के लिए भिक्षुक गृह के संधारण एवं निर्माण का प्रावधान
  • हॉकर्स ज़ोन के लिए 12 करोड़
  • आश्रय स्थल के संधारण के लिए 2 करोड़
  • रैन बसेरों के संधारण एवं निर्माण के लिए 5 करोड़
  • ठेले एवं गुमट‍ियों का पंजीकरण कर नियत स्थान आवंटित करने की घोषणा
  • आपदा प्रबंधन समिति का गठन करने व कार्य के लिए संसाधनों का प्रावधान
  • शहर के समस्त श्मशान घाट पर सीएनजी एवं इलेक्ट‍ि्रक यंत्र से दाह-संस्कार करने का प्रावधान
  • पुरातन महत्व के स्थानों को संरक्ष‍ित करने का प्रावधान

:: सीवरेज तंत्र ::

  • ड्रेनेज विभाग के अंतर्गत 1491 करोड़ का प्रावधान
  • अमृत मिशन 2.0 योजना के अंतर्गत सीवरेज एवं तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए 572 करोड़
  • कान्ह नदीं में मिलने वाले आउटफॉल्स ट्रेपिंग एवं ईटीपी के निर्माण के लिए 20 करोड़
  • शहर में बिछाई गई 165 कि.मी. प्रायमरी लाइनों के संचालन-संधारण के लिए 20 करोड़
  • अमृत योजना में सीवरेज लाइनों के संचालन संधारण के लिए 50 करोड़
  • कान्ह नदी के शुद्ध‍िकरण के लिए 150 करोड़
  • नई सीवर लाइन बिछाने के लिए 274 करोड़
  • चयनित स्थानों पर सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण हेतु 30 करोड़
  • कुओं-बावड़‍ियों के जीर्णोद्धार, सफाई एवं रखरखाव के लिए 30 करोड़
  • राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन योजना – एसटीपी निर्माण एवं सीवर उपचारित जल की लाइनें बिछाने हेतु 217 करोड़

:: जनकार्य ::

  • जनकार्य विभाग के अंतर्गत 887 करोड़ का प्रावधान
  • ज़ोनल कार्यालयों के बेहतर संचालन के लिए रीजनल ऑफिस निर्माण के लिए 5 करोड़
  • नवीन सीमांकन में शहर से जुड़े 29 गॉंवों के विकास के लिए 80 करोड़
  • पुलों के संधारण एवं निर्माण के लिए 47 करोड़
  • मुक्त‍िधान एवं कब्रस्तान के रखरखाव एवं नवनिर्माण के लिए 11.30 करोड़

:: जल प्रदाय, पुनर्भरण एवं जलाशयों का जीर्णोद्धार ::

  • जल प्रदाय विभाग के अंतर्गत 734 करोड़ (जल प्रदाय विद्युत व्यय सहित)
  • जल पुनर्भरण के लिए 40 करोड़
  • जलाशयों के जीर्णोद्धार के तहत बिलावली, खजराना, लिम्बोदी, तलावली, भोंरासला, लसुड़‍िया, पिपलियापाला, सिरपुर, पिपलियाहाना आदि तालाबों के संधारण एवं विकास के लिए 31.70 करोड़

:: सड़क एवं यातायात प्रबंधन ::

  • सड़कों के संधारण एवं निर्माण के लिए 510 करोड़ का प्रावधान
  • यातायात विभाग के अंतर्गत 104 करोड़
  • यातायात व्यवस्था को सुगम करने शहर के शेष बचे समस्त लेफ्ट-टर्न को दुरूस्त एवं निर्माण
  • यातायात को सुगम बनाने प्रमुख सड़कों, फुटपाथ, फीडर एवं लिंक रोड़ के निर्माण
  • शहर में 10 स्थानों पर फुट-वे ब्रिज का निर्माण

:: विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था ::

  • विद्युत विभाग के अंतर्गत 324 करोड़ का प्रावधान
  • एलईडी लाईट फ‍िटिंग के लिए 38 करोड़
  • शहर के प्रमुख भागों/फीडर रोड़ में प्रकाश व्यवस्था के लिए 8 करोड़
  • विभ‍िन्न वार्डों में स्थ‍ित उद्यानों में प्रकाश व्यवस्था के लिए 7.50 करोड़
  • यातायात एवं आवागमन की सुविधा से प्रमुख चौराहों पर लाइन श‍िफ्ट‍िंग हेतु 4 करोड़

:: वर्कशॉप एवं वाहनों का रखरखाव ::

  • वर्कशॉप विभाग के लिए 236 करोड़ का प्रावधान
  • वाहनों के डीजल-पेट्रोल खर्च, स्पेयर पार्ट्स, विभ‍िन्न संधारण कार्य, जेसीबी, डम्पर, टैंकर, पोकलेन मशीन आदि के किराए हेतु 163 करोड़ का प्रावधान
  • वाहन मशीनरी, सीवर लाइन की सफाई के लिए मशीनें, टैंकर आदि क्रय करने के लिए 72 करोड़ का प्रावधान
  • शव वाहन क्रय करने के लिए 1 करोड़ का प्रावधान

:: उद्यान विकास एवं हरियाली ::

  • उद्यान विभाग के अंतर्गत 190 करोड़ का प्रावधान
  • मुख्य उद्यान के विकास के लिए 60 करोड़
  • बगीचों तथा मनोरंजन स्थलों के संधारण के लिए 12 करोड़
  • सिटी फॉरेस्ट निर्माण एवं वायु गुणवत्ता सुधार के लिए 5 करोड़
  • मुख्य मार्गों पर सेन्ट्रल डिवाइडर एवं ग्रीन बेल्ट निर्माण के लिए 10 करोड़
  • शहर के विभ‍िन्न स्थानों पर सौंदर्यीकरण एवं बगीचों के विकास के लिए 10 करोड़

:: स्वच्छ भारत मिशन ::

  • स्वच्छ भारत मिशन में 121 करोड़ की राश‍ि का प्रावधान
  • जीटीएस एवं अन्य प्रसंस्करण इकाइयों की मरम्मत एवं संधारण के लिए 12 करोड़
  • मैकेनिकल रोड़ स्वीपिंग मशीनों के लिए 30 करोड़
  • आईईसी गतिव‍िध‍ियों के लिए 12 करोड़
  • एनजीओ संस्थानों के लिए 14 करोड़
  • देश में दूसरा 100 टन क्षमता का कबीट खेड़ी पर स्लज हाईजेनेशन प्लांट स्थापित करने की घोषणा
  • 200 मीट्रिक टन का सी&डी वेस्ट प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य

:: प्राणी संग्रहालय में वन्यजीवों का रखरखाव ::

  • कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के लिए 20 करोड़
  • पीपीपी मोड पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अंडर वॉटर एक्वेरियम के निर्माण के लिए 50 लाख
  • प्राणी संग्रहालय के पास शुक्ला नगर से लगी हुई भूमि पर बच्चों के लिए मनोरंजन पार्क एवं पार्किंग विकास के कार्य
  • कान्ह नदीं किनारे सुरक्षा को देखते हुए आरसीसी रिटेनिंग वॉल के लिए 3 करोड़
  • वन्य प्राण‍ियों के पिंजरों के रखरखाव, दर्शकों के आने-जाने के मार्ग एवं विजिटर पाइंट के विकास कार्यों पर 3.50 करोड़

:: अन्य महत्वपूर्ण प्रावधान ::

  • इन्दौर गौरव दिवस के लिए 1 करोड़
  • इन्दौर खेल महोत्सव के आयोजन का प्रावधान
  • एआईसीटीएसएल को छात्र, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजनों (नेत्रहीन, मूक-बध‍िर व नि:शक्तजन) के पास हेतु सब्स‍िडी अनुदान पर व्यय के लिए 20.25 करोड़ का प्रावधान
  • सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिव‍िध‍ियों के विभ‍िन्न आयोजन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
  • एमआईसी के अध‍िकार में आकस्‍म‍िक व्यय के लिए 50 लाख एवं आर्थ‍िक सहायता अनुदान पर व्यय के लिए 50 लाख का प्रावधान
  • स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने 50 लाख का प्रावधान
  • इन्दौर में विवेकानंद रॉक मेमोरियल की प्रतिकृति निर्मित करने की घोषणा
    :: नारी सशक्त‍िकरण की दिशा में पहल ::
  • मेधावी छात्राओं का सम्मान तथा मेरिट के आधार पर 3 छात्राओं को स्कूटी व 5 छात्राओं को लेपटॉप और 100 छात्राओं को साइकिल देने की घोषणा
  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में शहर की समस्त पात्र महिलाओं को योजना से जोड़ने का लक्ष्य
  • दीनदयाल योजना में 500 नए महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन कर प्रत्येक समूह को 10 हजार रू. का रिवाल्व‍िंग फंड उपलब्ध कराने की घोषणा
  • महिला समूहों के लिए ऑनलाइन व्यापार केन्द्र स्थापित कर, महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से विक्रय हेतु उपलब्ध कराने की पहल
  • महिला स्वरोजगार कार्यक्रम में 111 महिलाओं को ई-रिक्शा के लिए लोन दिलवाने का लक्ष्य