टूरिस्ट बोट पलटने से 22 की मौत

मलप्पुरम । रविवार की रात डबल डेकर वोट पलटने से 22 टूरिस्ट की मौत हो गई। इस बोट में 40 टूरिस्ट सवार थे। यह दुर्घटना तनूर के पास हुई। मरने वालों में 6 बच्चे और 4 महिलाएं भी शामिल हैं। देर रात 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था।
केरल के मंत्री भी अब्दुल रहमान ने जानकारी देते हुए कहा, यह घटना शाम 7 बजे घटी। उसके तुरंत बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वोट में सवार टूरिस्ट मल्लपुरम जिले के परप्पनगंडी और तनूर इलाके के थे। यहां पर वोट चलाने की अनुमति शाम 5 बजे तक की है। समय के बाद वोट का संचालन किया जा रहा था।
मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता
मृतको को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। घायलों के इलाज के लिए केरल सरकार आर्थिक सहायता दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है।