क्रेडिट फार्मूले से होगी स्कूल और उच्च शिक्षा की पढ़ाई

नई दिल्ली। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो गई है। नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के माध्यम से स्कूल और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एकरूपता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक सारी पढ़ाई क्रेडिट फॉर्मूले पर आधारित होगी।
सभी कोर्स के लिए प्रत्येक स्तर पर क्रेडिट स्कोर तय किए जाएंगे। प्रचलित कोर्स और नए कोर्स भी इसमें शामिल किए जाएंगे। इस फार्मूले के तहत छात्रों को किसी भी स्तर पर पढ़ाई छोड़ देने के बाद, फिर पढ़ाई शुरू करने का अवसर मिलेगा।
क्रेडिट स्कोर की सुविधा शुरू हो जाने के बाद,छात्रों को पढ़ाई के प्रत्येक स्तर पर एंट्री और एग्जिट करने का विकल्प होगा।
शिक्षा मंत्रालय ने स्कूली शिक्षा उच्च शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े सभी कोर्स को लेकर एक क्रेडिट फ्रेमवर्क को अंतिम रूप दे दिया है।
शिक्षा मंत्रालय ने स्कूली शिक्षा में पास करने के लिए 40 क्रेडिट स्कोर आवश्यक किए हैं। स्नातक से जुड़े कोर्स के प्रत्येक स्तर को पास करने के लिए न्यूनतम 40 क्रेडिट स्कोर की जरूरत होगी। जल्द ही नई प्रणाली लागू करने की तैयारी की जा रही है।