पीआईएमआर द्वारा 19वीं राष्ट्रीय केस एनालिसिस प्रतियोगिता का आयोजन –

:: आईपीईआर कॉलेज भोपाल की टीम बनी विजेता, पीआईएमआर इन्दौर की टीम द्वितीय रनर अप घोषित ::
इन्दौर । छात्रों में व्यावहारिक ज्ञान, सीख एवं सोच विकसित करने तथा समस्याओं को सुलझाने का कौशल विकसित करने के उद्देश्य से प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा 19वीं राष्ट्रीय केस एनालिसिस प्रतियोगिता – प्रयास 2023 का आयोजन किया। प्रतियोगिता में इन्दौर के अलावा मुंबई, हैदराबाद, भोपाल और उज्जैन सहित प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया।
प्रतियोगिता के पहले चरण में डॉ विपिन चौधरी और डॉ. रूपल चौधरी द्वारा एक केस विश्लेषण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत छात्रों को जटिल समस्याओं के बारे में गंभीर रूप से सोचने, प्रमुख मुद्दों की पहचान करने तथा साक्ष्य एवं विश्लेषण के आधार पर प्रभावी समाधान विकसित करने की चुनौती दी गई। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में, एक केस विश्लेषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागियों ने प्रमुख मुद्दों की पहचान की तथा साक्ष्य एवं विश्लेषण के आधार पर रचनात्मक और प्रभावी समाधान विकसित किए। प्रतियोगिता के जूरी वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इन्दौर के प्रोफेसर डॉ. रिशु रॉय, तथा मेडिकैप्स विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर, डॉ. श्वेता पंडित द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर आईपीईआर कॉलेज भोपाल के अनुज रघुवंशी, हर्षित नागर, रशिका गुप्ता और दिव्यांश राजपूत को 19वीं राष्ट्रीय केस लेखन प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया, जबकि आईआईआई एमआर, इन्दौर के अरहम अली रिजवी और रिया दीक्षित को प्रथम रनर अप तथा पीआईएमआर इन्दौर के पायल जैन, पार्थ शुक्ला, नूपुर राठौर तथा निश्चल जोशी को प्रतियोगिता का द्वितीय रनर अप घोषित किया गया। स प्रतियोगिता का संचालन क्रमश: डॉ. नेहा साहू और सुश्री कविता जैमिनी द्वारा किया किया।