परासिया में नारी सम्मान योजना का हुआ भव्य शुभारंभ

-बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थित में कमलनाथ ने शुरू की योजना
छिंदवाड़ा । परासिया का ईडीसी ग्राउंड मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश स्तर पर शुरू की गई नारी सम्मान का साक्षी बना। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सांसद नकुलनाथ व कांग्रेस नेत्री प्रियानाथ सहित अन्य कांग्रेसजनों की मौजूदगी में इस योजना शुभारंभ बड़ी संख्या में उपस्थित जिले भर की महिलाओं की उपस्थिति में किया गया। कमलनाथ ने दो माताओं के फार्म भरकर योजना को सम्पूर्ण मप्र के लिये लागू किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि योजना का प्रारूप बनने के बाद शुभारंभ को लेकर कई जिलों के नाम मेरे सामने आए किन्तु मैंने और सांसद नकुलनाथ ने तय किया इसका शुभारंभ हमारे छिन्दवाड़ा से ही करेंगे।
वर्तमान की प्रदेश भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेरोजगारों की आवाज नहीं सुन पाते, अन्नदाता की पीड़ा देख नहीं पाते, क्योंकि उन्होंने अपने कान और आंख बंद कर ली है, केवल उनका मुंह चल रहा है। मंच से शिवराज सिंह चौहान पर सवाल दागते हुये पूछा कि गत 18 वर्षों में शिवराज जी को लाड़ली बहनों की याद क्यों नहीं आई, चुनाव नजदीक आते ही उन्हें बहनों की याद आ रही है, यह केवल चुनावी हत्थकंडा है इसके सिवा कुछ भी नहीं वह अठारह वर्षों का पाप इस योजना के माध्यम से धोना चाहते हैं।
सांसद नकुलनाथ ने सम्बोधित करते हुए मातृशक्ति को प्रणाम कर रहा कि सौभाग्य की बात है कि आपके सामने उद्बोधन दे रहा हूं। नारी सम्मान योजना को लेकर कमलनाथ से चर्चा कर मैंने उनसे आग्रह किया था कि योजना का शुभारंभ छिन्दवाड़ा के परासिया से करेंगे और वे राजी हुए। उन्होंने प्रदेश के बिगड़ हुए हालात को लेकर कहा कि पेट्रोल, डीजल, दूध, रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी हुई है।महिला आरक्षण को लेकर कहा कि कांग्रेस देश की पहली पार्टी है जिसने सबसे पहले महिलाओं को 33 प्रतितश आरक्षण दिया। मप्र पुलिस में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया अगर भाजपा ने भी दिया होता तो आज प्रदेश की पुलिस में 33 हमारी बहनें होती, किन्तु दुख का विषय है कि भाजपा केवल चुनाव आते ही भाषणों में नारी सम्मान की बात करती है।