मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण हुआ प्रारंभ –

:: विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर चिन्हित सेवाओं का दिया गया लाभ ::
:: लर्निंग लायसेंस बनाने के लिये शैक्षिणिक संस्था में लगाया गया विशेष शिविर ::
इन्दौर । इन्दौर जिले में आज से प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ। यह अभियान 31 मई तक लगातार जारी रहेगा। इस अभियान के अंतर्गत 15 विभागों द्वारा चिन्हित 67 योजनाओं और सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। पहले दिन आज विभिन्न शासकीय कार्यालयों और शासकीय संस्थानों में शिविर आयोजित किये गये। प्रायवेट कॉलेजों में शिविरों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस बनाने का विशेष शिविर आयोजित किया गया।
प्रदेश के सबसे बड़े मानवीय और जन-कल्याण के अभियान के रूप में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत आज लर्निंग लायसेंस बनाने के‍ लिये वैष्णव विद्यापीठ कॉलेज सांवेर रोड़ में विशेष शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर परिवहन विभाग द्वारा लगाया गया। इस शिविर में अपर कलेक्टर आर.एस. मण्डलेाई, सहायक परिवहन अधिकारी अर्चना मिश्रा तथा राजेश गुप्ता सहित अधिकारी और कॉलेज का स्टाफ मौजूद था। शिविर में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें लर्निंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया समझाई गई। शिविर में लगभग 300 विद्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस बनाये गये। शिविर लगाने का यह सिलसिला जारी रहेगा।
इसी तरह आज अटल बिहारी वाजपेई वाणिज्य एवं विधि महाविद्यालय इन्दौर में शिविर का आयोजन किया गय। जिसमें एडमिन दिनेश कुमार गुप्ता एवं जनजाति कार्य विभाग इन्दौर से नोडल प्रभारी श्री चौहान द्वारा छात्रों की समस्याएं सुनी गई एवं इनके निराकरण करने का प्रयास किया गया। शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज इन्दौर में भी शिविर लगाया गया। फल एवं सब्जी मंडी में आयोजित शिविर में लाभान्वित व्यापरियों को चिन्हित सेवाओं का लाभ दिया गया। इसी तरह उद्यानिकी, पशु चिकित्सा सहित अन्य संबंधित विभागों ने शिविर लगाये।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये है। अभियान के अंतर्गत नागरिकों को प्रदान की जाने वाली चिन्हांकित 67 सेवाओं से सम्बंधित आवेदन दो श्रेणियों के होंगे – पूर्व से प्राप्त और लंबित आवेदन तथा नवीन प्राप्त आवेदन। चिन्हांकित 67 सेवाओं से संबंधित ऐसे आवेदन, जो नागरिकों द्वारा पूर्व से दिए गए हैं और अभी निराकृत नहीं हुए हैं या किसी कारण से लंबित हैं, ऐसे सभी आवेदनों का अंतिम निराकरण इस अभियान के दौरान 31 मई 2023 तक किया जायेगा । अभियान के अंतर्गत 16 मई से 25 मई 2023 तक हर ग्राम और हर शहरी वार्ड में विशेष शिविर लगाए जायेंगे। इन शिविरों में नागरिक इन 67 सेवाओं से सम्बंधित नवीन आवेदन दे सकते हैं जिनको पृथक से पंजीकृत कर उनका निराकरण 15 जुलाई 2023 तक कराया जायेगा । इन 67 सेवाओं से संबंधित जिन आवेदनों को स्वीकार कर उनका अंतिम निराकरण कर दिया जाएगा, उनके इस आशय के प्रमाण पत्र ग्राम /शहरी वार्ड स्तर पर वितरित किये जायेंगे। शिविरों में यदि चिन्हांकित 67 सेवाओं से अलग कोई आवेदन आता है, तो उसे भी पृथक से पंजीकृत कर समय सीमा में निराकृत करना सुनिश्चित किया जायेगा । सीएम हेल्पलाइन के तहत अभियान के दौरान बजट संबंधी कारणों / नीतिगत कारणों या सिविल/उच्च न्यायालयों में प्रकरण लंबित होने जैसे कारणों से लंबित शिकायतों को छोड़कर शेष सभी प्रकार की लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जायेगा। प्रत्येक आवेदन / शिकायत के निराकरण की सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से दी जायेगी।