बालिग निकली नाबालिग पहलवान, बृजभूषण से हटेगा पास्को
नई दिल्ली । भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को अब कुछ राहत मिल सकती है। ब्रजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली लगी नाबालिग पहलवान जांच में बालिग निकली है। ऐसे में ब्रजभूषण पर लगी पॉक्सो की धारा अब हट सकती है। दिल्ली पुलिस के अनुसार शिकायत दर्ज करते समय पीड़ित लड़की ने अपनी उम्र 2 साल कम बताई थी जबकि वह इससे अधिक निकली। रोहतक स्थित महिला पहलवान के स्कूल से बरामद जन्म प्रमाण के आधार पर उसके बालिग होने की पुष्टि की गई है।
वहीं इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गत दिवस 27 मई को एक अदालत को बताया था कि उसने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के बयान दर्ज कर लिए हैं। जांच एजेंसी ने अदालत के निर्देश पर प्रस्तुत स्थिति रिपोर्ट में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के सामने यह बात कही।
वहं अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि शिकायतकर्ताओं के अधिवक्ता द्वारा किए गए अनुरोध पर स्थिति रिपोर्ट की प्रतियां उन्हें उपलब्ध करायें। पुलिस ने अदालत को बताया कि सभी पीड़िताओं के बयान दंड प्रक्रिया संहिता के तहत एक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किये गये। अब अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 27 जून को करेगी।
गौरतलब है कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित कई पहलवार पिछले एक माह से अधिक समय से बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं। बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोप भी लगाये थे। इसमें एक नाबालिग पहलवान भी थी।
गिरजा/ईएमएस 31मई 2023