क्रिटिक्स, व्यूवर्स से लेकर इंडस्ट्री के लोगों ने स्कूप को इस साल के का सबसे बड़ा शो की उपाधि दे दी है। यही नहीं चारों ओर से लोग भरकर शो पर प्यार लुटा रहे हैं। मेहता इंडस्ट्री के उन उल्लेखनीय निर्देशकों में से एक हैं जो ऑडियंस के सामने वास्तविक कॉन्टेंट पेश करते हैं। शाहिद से अलीगढ़ तक और ओमरता से लेकर फ़राज़ तक मेहता हार्ड हिटिंग और रॉ कहानियां दिखाने की क्षमता से युक्त एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो एक्सपेरिमेंट करने से कतराते नहीं।
अनुभवी फ़िल्म पत्रकार वीर संघवी ने शो के बारे में लिखा “एंजॉयड @mehtahansal’s Scoop. @KARISHMAK_ TANNA के पावरहाउस प्रदर्शन के अलावा यह मुंबई पुलिस और अंडरवर्ल्ड के बीच संबंधों के साथ-साथ पुलिस के झूठ को छापकर जीवन बर्बाद करने वाले मीडिया के क्रूर व्यहवार को सटीक रूप से दर्शाती है।”