भारत की आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में रचा-बसा शो प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति प्यार की एक खूबसूरत कहानी दिखाता है, जिसमें शिव-शक्ति के रिश्ते का आधुनिक स्वरूप प्रस्तुत किया जाएगा। इस रिश्ते का नया नज़रिया दिखाता है कि क्या शक्ति शिव का सहारा बनेगी, जो अपने प्यार की ताकत से अंदर से टूट चुके शिव को राहत देगी! टुकड़ों में टूटा शिव है अधूरा, क्या उसका हिस्सा बनकर शक्ति कर पाएगी उसे पूरा? अभिनेता अर्जुन बिजलानी 30 वर्षीय न्यूरोसर्जन ‘शिव’ के रूप में नजर आएंगे, जो अपने जीवन की पिछली घटनाओं के कारण टूट गया है। हालांकि शिव का परिवार चाहता है कि वो शादी कर लें, लेकिन इस परिवार की सबसे बड़ी फिक्र यह है कि आखिर अंदर से टूट चुके शिव से कौन शादी करेगा? इस शो के सफर की एक शुभ शुरुआत करते हुए एक्टर अर्जुन बिजलानी इसकी शूटिंग के लिए पवित्र नगरी वाराणसी रवाना होने से पहले बप्पा का आशीर्वाद लेने मुंबई के सुप्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में पहुंचे।