लौट आया है डांस+ 

डांसिंग का हुनर दिखाने और सही धुन पर नाचने का समय आ गया है, क्‍योंकि भारत का पसंदीदा डांस रियलिटी शो, डांस+ अपने नये सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये लौट रहा है, सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर। इस सबसे प्रतिष्ठित और बेमिसाल डांस रियलिटी शो में मशहूर डायरेक्‍टर कोरियोग्राफर रेमो डि’सूज़ा सुपर जज के रूप में नजर आयेंगे।डांस+ के नये सीजन के बारे में बताते हुये रेमो डि’सूज़ा ने कहा, “डांस +  मेरे दूसरे घर की तरह है और हर बार यहां आकर मुझे खुशी होती है। हर साल शो में हमे जो टैलेंट मिलता है, वह बेमिसाल होता है और आज की पीढ़ी के लोगों में डांस के प्रति ऐसा प्‍यार एवं जुनून देखकर मुझे गर्व होता है।