देशभर में मजदूरी के बहाने घूमता था पूरा गिरोह
भोपाल । भोपाल की मिसरोद पुलिस ने वाहन शोरूम मे चोरी करने वालीअंतर्राज्यीय गैंग का किया खुलासा करते हुए गैंग के तीन हजार रूपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह दिन मे वाहन शोरूमो की रैकी करते और रात के अंधेरे में शोरूमो के पीछे की खिड़की एवं गेट को तोड़कर घटना को अंजाम देते थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 16 दिसंबर 2022 को फरियादी ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि विन विन महिन्द्रा शोरूम से अज्ञात चोरो ने वाहन शोरूम के पीछे का कांच के गेट का लॉक तोड़कर एवं अंदर घुसकर कैश काउंटर मे रखी तिजोरी नगदी सहित चोरी कर ली है। जांच के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की सुरागशी के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले साथ ही तकनीकी पड़ताल से हाथ लगी जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदेही जैकी चौहान पिता नैन सिंह चौहान 23 साल निवासी ग्राम जूनापानी थाना किल्लोद जिला खण्डवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिसिया अंदाज में पूछताछ करने पर पूछताछ करने पर आरोपी ने शोरूम मे चोरी की वाररदात का खुलासा कर दिया। आरोपी जैकी चौहान ने पुलिस को बताया कि वह ओर उसके अन्य साथी पूरे देश में मजदूरी करने के बहाने घूमते है और वाहन शोरूम में दिन में रैकी करने के बाद रात को वाहन शोरूम में पीछे की तरफ खिडकी तोडकर शोरूम में घूसकर तिजौरी चोरी करते है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया माल बरामद करते हुए कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। गैंग के फरार आरोपियों के नाम शिवा चौहान पिता देवराम चौहान निवासी ग्राम जूनापाली थाना किल्लोद जिला खण्डवा, गुड्डु मोहते पिता मोहन मोहते निवासी न्यू अम्बेडकर नगर कोलार भोपाल, बादल जाधव पिता हीरालाल जाधव निवासी बजार पट्टी मुक्ती नगर जलगाँव महाराष्ट्र और करन निवासी ढाबा पिपरिया इच्छापुर महाराष्ट्र बताए गए है। आरोपी के कब्जे से ताला तोड़ने वाले औजार सहित एक लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी से पुलिस अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने के साथ ही गैंग के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। अधिकारियों का कहना है, कि गैंग ने देश के कई शहरों में वारदातों को अंजाम दिया है। और पूरे गिरोह के चुंगल में आने के बाद और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।