हवाई फायर कर लोगे को धमकाने के मामले में युवक के खिलाफ मामला दर्ज

इंदौर  हवा में फायरिंग कर इलाके में दहशत का माहौल बनाते हुए क्षेत्रीय रहवासियों को धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला लसूड़िया थाना का है जहां थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी नगर में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा हवा में गोली चलाने तथा सरकारी बैंक में नौकरी करने वाले व्यक्ति को उसकी सरकारी नौकरी खा जाने की धमकी देने का विडियो सामने आया है फरियादी द्वारा शिकायत करने के बाद वीडियो में गोली चलाने वाले युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, फरियादी भूपेंद्र सिंह गुर्जर ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि वह एक सरकारी बैंक में नौकरी करता है। गोली चलाने वाला व्यक्ति विजय कुमार पटेल आए दिन इलाके में अपनी बंदूक से हर्ष फायरिंग कर इलाके में दहशत का माहौल बनाता रहता है। उसने अपनी गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगा रखा है तथा वह अपने आप को पुलिस का व्यक्ति बताते आए दिन इलाके के लोगों को धमकाते उनसे विवाद करता रहता है ‌। पुलिस ने विजय कुमार पटेल पिता रूप सिंह पटेल निवासी महालक्ष्मी नगर के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।