घरेल बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव

नई दिल्‍ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को कच्‍चे तेल की कीमतें 80 डॉलर के आसपास बनी हुई हैं। वहीं घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की रिटेल कीमतों में बदलाव आया है। कहीं पर कीमतें कम हुई हैं जबकि कहीं बढ़ीं हैं। लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे सस्‍ता होने के बाद 96.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। डीजल भी यहां 15 पैसे नीचे आकर 89.66 रुपये लीटर हो गया है जबकि बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 107.59 रुपये लीटर और डीजल 32 पैसे ऊपर आकर 94.36 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। गुरुग्राम में भी पेट्रोल 40 पैसे बढ़कर 97.11 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 38 पैसे बढ़कर 89.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है। नोएडा और गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ।
कच्‍चे तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। ब्रेंट क्रूड की कीमतें नीचे आकर 79.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर हैं। डब्‍ल्‍यूटीआई के दाम भी ग्‍लोबल मार्केट में 75.27 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गये हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, गुरुग्राम में पेट्रोल 97.11 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।